scriptCG Budget 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए मिला इतने करोड़ का प्रावधान, देखें बजट घोषणाएं | Budget 2024: Provision of Rs 2887 crore for employment in rural areas | Patrika News
रायपुर

CG Budget 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए मिला इतने करोड़ का प्रावधान, देखें बजट घोषणाएं

CG Budget Session 2024: वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि होगी। वही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान की बात कही हैं।

रायपुरFeb 09, 2024 / 02:57 pm

Khyati Parihar

cg_budget_in_chhattisgarh.jpg
CG budget 2024 : विष्णु सरकार के कार्यकाल का पहला बजट बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधनसभा में पेश कर रहे हैं। बजट पेश से पहले मंत्री राम मंदिर पहुंचे यहां पूजा पाठ के बाद मंत्री विधानसभा पहुंचे जहां डिजिटल पेपर लेस बजट पेश कर रहे है। बता दें कि 20 साल बाद ये मौका है कि जब कोई वित्त मंत्री बजट पेश करेगा। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ही बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Budget 2024: पुलिस बल में 1089 पदों की होगी वृद्धि, युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख, देखें बजट घोषणाएं

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान


– वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि होगी।
– ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान।
– सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।
– कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।
– वित्‍त मंत्री ने बजट 2024 में छत्‍तीसगढ़ पुलिस बल में 1089 पदों में वृद्धि की बात कही हैं।
– छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।
– 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी।
-पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ क्रीड़ा परिसद का गठन 20 करोड़ का प्रवधान
– जशपुर में मॉडल स्टेडियम 2 करोड़, दो इंडोर स्टेडियम 4 करोड़, 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालय की स्थापना 2 करोड़
कला , साहित्य और खेलों में उपलब्धि हॉसिल करने वाले को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान की शुरुआत 1.5 करोड़ का बजट
– 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य।
– इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है।
Chhattisgarh Budget Session 2024 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी के तहत शक्तिपीठ कार्यक्रम के डीपीआर के लिए 5 करोड़ अलॉकेट। श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ दिए। कृषि क्षेत्र में किसानों, भूमिहीन कषि मजदूरों के लिए 13438 करोड़ दिए गए हैं। किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देंगे- साढ़े 8 हजार करोड़ का प्रावधन।
यह भी पढ़ें

t 2024: पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने 20 करोड़ का प्रावधान, इन जिलों में बनाए जाएंगे नए स्टेडियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो