scriptइन पांच समस्याओं के शुरू होते ही समझ जाएं, कि कमजोर हो रही हैं आंखें | As soon as these five problems start, understand that the eyes are get | Patrika News
रायपुर

इन पांच समस्याओं के शुरू होते ही समझ जाएं, कि कमजोर हो रही हैं आंखें

ऐसे में उन संकेतों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

रायपुरOct 20, 2021 / 08:12 pm

lalit sahu

इन पांच समस्याओं के शुरू होते ही समझ जाएं, कि कमजोर हो रही हैं आंखें

इन पांच समस्याओं के शुरू होते ही समझ जाएं, कि कमजोर हो रही हैं आंखें

लैपटॉप, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से ज्यादातर लोगों की आंखों में प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। कुछ संकेतों से पता चलता है कि आपकी आंखें कमजोर हो रही हैं। ऐसे में उन संकेतों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए, जानते हैं आंखों के कमजोर होने के लक्षण क्या हैं।

आंखों में खुजली होना
लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करने से आपकी आंखों में तनाव शुरू हो जाता है। ऐसे में आंखों में खुजली शुरू हो जाती है और आंखें बार-बार रगडऩे का मन करता है।

सुबह उठते ही धुंधला दिखना
सुबह उठने पर कुछ घंटों तक धुंधला दिखाई दे सकता है। ऐसे में आप कितनी बार ही आंखें धो लें लेकिन फिर भी आपको पूरी तरह साफ नजर नहीं आ पाता। उठने के काफी देर बाद आपकी नजर सामान्य होने लगती है।

आंखों से पानी आना
आंखों से पानी आना भी आंखें कमजोर होने का संकेत है। यह समस्या तब और भी बढ़ जाती है, जब आप कुछ लिखते, पढ़ते या फिर देखते हैं। आंखों से पानी आने की समस्या को रोकने का सबसे अच्छा उपाय है कि आंखों में कोई आयुर्वेदिक दवा डालें या फिर आप डॉक्टर से आंखें चेक कराने के बाद उनकी बताई दवा लें।

आंखें लाल होना
आंखों के कोनों का लाल होना भी आंखें कमजोर होने का संकेत है। ऐसी स्थिति में आपकी आंखें लाल ही नहीं होती बल्कि आंखें ड्राई भी हो जाती हैं।

सिरदर्द या सिर के पीछे दर्द
आंखें कमजोर होने पर पूरे दिन सिर में हल्का दर्द हो सकता है। कभी-कभी सिर के पीछे भी दर्द शुरू हो जाता है। खासतौर पर जब आप आंखें झुकाकर नीचे देखते हैं, तो परेशानी बढ़ जाती है।

Hindi News/ Raipur / इन पांच समस्याओं के शुरू होते ही समझ जाएं, कि कमजोर हो रही हैं आंखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो