scriptVideo- पीएम को काला झंडा दिखाने कांग्रेसियों ने बनाई थी टीम, चार को पुलिस ने पकड़ा, पांचवें ने दिखाया काला झंडा | Black flag shown to PM | Patrika News

Video- पीएम को काला झंडा दिखाने कांग्रेसियों ने बनाई थी टीम, चार को पुलिस ने पकड़ा, पांचवें ने दिखाया काला झंडा

locationरायगढ़Published: Sep 23, 2018 01:48:25 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– इस टीम में जयंत ठेठवार के साथ अनिल अग्रवाल चीकू, राकेश पांडेय व अन्य कांग्रेसी थे

Video- पीएम को काला झंडा दिखाने कांग्रेसियों ने बनाई थी टीम, चार को पुलिस ने पकड़ा, पांचवें ने दिखाया काला झंडा

पीएम को काला झंडा दिखाने कांग्रेसियों ने बनाई थी टीम, चार को पुलिस ने पकड़ा, पांचवें ने दिखाया काला झंडा

रायगढ़. प्रधानमंत्री के जांजगीर-चांपा जिले आगमन पर प्रदेश कांग्रेस ने काला झंडा दिखाने की रणनीति बनाई थी। इस गुप्त रणनीति के तहत जिला कांग्रेस की ओर से पांच अलग-अलग टीम बनाई थी। वहीं कांग्रेसियों के द्वारा किसी भी टीम को एक दूसरे की गतिविधियों की जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने में चार टीम सफल नहीं हुई, लेकिन एक टीम ने सभा स्थल पर काला झंडा फहराते हुए प्रदर्शन किया।
पहली टीम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव, पूर्व महापौर जेठूराम मनहर, अनिल शुक्ला, सहित अन्य लोग जन शताब्दी में सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। ऐसे में कांग्रेस की पहली टीम रेलवे स्टेशन में ही धराशायी हो गई। वहीं दूसरी टीम जिला पंचायत सदस्य प्रकाश नायक की थी।प्रकाश नायक, संदीप अग्रवाल, रजत गोयल व अन्य कांग्रेस प्रकाश नायक के साथ उनके स्कार्पियो वाहन से जांजगीर-चांपा जा रहे थे। जिला पंचायत सदस्य प्रकाश नायक की गाड़ी से इस टीम को खरसिया थाना क्षेत्र में पकड़ा गया। ऐसे में वे खरसिया के बाद जांजगीर चांपा नहीं पहुंच सके। वहीं एक टीम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयंत ठेठवार के नेतृत्व में बनाई गई थी।
इस टीम में जयंत ठेठवार के साथ अनिल अग्रवाल चीकू, राकेश पांडेय व अन्य कांग्रेस थे। जयंत ठेठवार की टीम भी वाहन से जांजगीर पहुंच रही थी, लेकिन जयंत ठेकेदार के मोबाइल को पुलिस ने ट्रेस किया और नंदेली के पास जयंत ठेठवार व उनकी टीम को पकड़ लिया गया। वहीं एक टीम कांग्रेस महामंत्रियों की बनाई गई थी। इस टीम में पार्षद व कांग्रेस के जिला महामंत्री संजय देवांगन, मनोज सागर, विकास बोहिदार, नितेश यादव, उर्मिला लकड़ा व शीला साहू की टीम बनाई गई थी। यह टीम जांजगीर चांपा स्थित सभा स्थल पर पहुंची। वही टीम के द्वारा प्रधानमंत्री वापस जाओ के नारे लगाते हुए काला झंडा दिखाया गया।
Video- पीएम को काला झंडा दिखाने कांग्रेसियों ने बनाई थी टीम, चार को पुलिस ने पकड़ा, पांचवें ने दिखाया काला झंडा

Video- पीएम को काला झंडा दिखाने कांग्रेसियों ने बनाई थी टीम, चार को पुलिस ने पकड़ा, पांचवें ने दिखाया काला झंडा

प्रधानमंत्री का विरोध करने जांजगीर जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर दौरे के क्रम में विरोध करने के लिए कांग्रेसियों को एक जत्था रेल मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जा रहा था। पर रेल पुलिस के साथ जिला पुलिस की टीम ने उक्त कांग्रेसियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। कुछ देर कंट्रोल रूम में रखने के बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है।

पिछले दिनों बिलासपुर में लाठी चार्ज को लेकर नाराज कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर स्थित कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला किया। इस कड़ी प्रदेश के विभिन्न जिलों क साथ रायगढ़ से भी कांग्रेसी नेताओं का एक जत्था रेल मार्ग से जांजगीर-चांपा जाने के लिए निकला। शनिवार की सुबह शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी, रेलवे स्टेशन पहुंच कर चांपा के लिए रेेल टिकट की खरीदारी कर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर बढ़ रहे थे। इस बीच कंट्रोल से मिले मैसेज के बाद जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया।
उसके बाद जिला पुलिस की टीम भी पहुंच गई। जो नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर एक बस में बैठाया। उसके बाद उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया। जहां पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी व जमानत की कार्रवाई की गई।

ये कांग्रेसी नेता जा रहे थे जांजगीर
शाखा यादव, प्रकाश नायक, जेठूराम मनहर, प्रदीप मिश्रा, वसीम खान, जयंत बोहिदार, संदीप अग्रवाल, रजत गोयल, संतोष अग्रवाल राजु चौहान, वकील अहमद, अनिता ओगरे, कमलेश यादव, सुनील आनंद, अमृत काटजू, अनिल शुक्ला, बरखा ङ्क्षसह, राजेंद्र राठौर, मनीष नायक, सोनू खान, मनोज महंत, भूपेंद्र राठौर, सज्जू खान, राहुल महंत, अजय पटेल, धनंजय बघेल व अन्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो