script#यही हैं वो शातिर चोर जो मिर्ची पाउडर छिड़ककर ट्रेनो में करते थे लूटपाट | Vicious thief who used to sprinkle the chilli powder | Patrika News

#यही हैं वो शातिर चोर जो मिर्ची पाउडर छिड़ककर ट्रेनो में करते थे लूटपाट

locationरायगढ़Published: Jun 02, 2018 04:08:39 pm

Submitted by:

Shiv Singh

मुखबिर की सूचना पर रेलवे यार्ड से 3 पकड़ाए

मुखबिर की सूचना पर रेलवे यार्ड से 3 पकड़ाए

मुखबिर की सूचना पर रेलवे यार्ड से 3 पकड़ाए

रायगढ़. रायगढ़ जीआरपी ने रेल यात्री व अन्य लोगों से रात के समय लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफश किया है। पकड़े गए गिरोह के 3 सदस्यों के पास से मिर्ची पाउडर, ब्लेड, पेचकस, कटर व अन्य सामान मिले हैंं। जिसका इस्तेमाल उनके द्वारा लूटपाट को लेकर किया जाता है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने लूटपाट की बात को स्वीकार किया है। ऐसे में, लूटपाट की योजना बना रहे 3 आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे के बाद जीआरपी ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
रायगढ़-चांपा रेल खंड के साथ रेलवे यार्ड में उत्पात मचाने वाले एक गिरोह को रायगढ़ जीआरपी ने धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की देर रासत की है। जब जीआरपी को यह सूचना मिली कि रायगढ़ रेलवे यार्ड में कुछ संदिग्ध लोग घुम रहे हैं।
जो उस रास्ते गुजरने वाले अकेले व्यक्ति पर हमला कर चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। जीआरपी की टीम तत्काल रेलवे यार्ड की आरे निकली। वहीं घेराबंदी कर 3 युवकों को पकडऩे की कोशिश की। आरोपी युवकों ने जब जीआरपी के जवानों को देखा तो भागने लगे। जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया है। पकड़े गए युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास मिर्ची पाउडर, ब्लेड, कटर, पेचकस व अन्य सामान बरामद किए गए है। जिसकी बदौलत आरोपी, अपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं।
Read more : Breaking : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर बोले CM यह मामला तो है केन्द्र सरकार का


3लंबे समय से थी तलाश
जिसे देख जवानों के होश उड़ गए। तीनों आरोपी को थाने लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपना नाम नरेश शर्मा पिता गोपाल शर्मा 19 वर्ष वार्ड नंबर 18 सक्ती, मनोज काटले पिता रामलाल काटले 20 वर्ष वार्ड नंबर 18 सक्ती, दाउलाल वैष्णव पिता सुंदरदास वैष्णव 19 वर्ष सक्ती बताया। सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी की योजना बनाने की धारा 401 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


अपराधिक प्रवृति के हैं आरोपी
जीआरपी की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पकड़े गए आरोपी अपराधिक प्रवृति के हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी थानों में अपराध दर्ज है। जिसमें वो जेल की हवा खा चुके हैं। सक्ती, खरसिया व अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इनका उत्पात देखने की बात कही जा रही है। जीआरपी द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल दाखिल करने की कवायद की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो