scriptपांच लाख का बिजली टॉवर काट कर ले गए चोर, सकते में पुलिस | Five million electric tower chopped | Patrika News
रायगढ़

पांच लाख का बिजली टॉवर काट कर ले गए चोर, सकते में पुलिस

इस घटना को सुन पुलिस भी सकते में

रायगढ़Sep 29, 2018 / 11:49 am

Shiv Singh

इस घटना को सुन पुलिस भी सकते में

इस घटना को सुन पुलिस भी सकते में

रायगढ़. कोई अज्ञात चोर पूंजीपथरा स्थित 6.12 टन टॉवर को काट कर ले गया। जिसकी कीमत करीब 05 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घटना को सुन पुलिस भी सकते में आ गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोतीलाल प्रजापति पिता सुभग्गा प्रजापति गोवर्धनपुर रायगढ़ में रहकर सुपरवाइजर का काम करता है। प्रार्थी के टावर का काम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी मर्यादित 132 केवी घरघोड़ा गेरवानी इंटरकनेक्टिंग लाइन 25.442 किमी डीसीडीएस लाइन का निर्माण कार्य मेसर्स ओम कंट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है।

इस कार्य में लोकेशन क्रमांक 19/0 (डी600) ग्राम गदगांव बरपाली के बीच स्थित टॉवर को किसी अज्ञात चोर द्वारा 20 अगस्त से 26 सितंबर के बीच पूरी तरह काट कर पार कर दिया गया है। जिसका वजन 6.12 टन है। वहीं टॉवर की कीमत 4 लाख 80 हजार 489 रुपए बताई जा रही है। टॉवर को काट कर गिराने से नीचे का टॉवर फाउंडेशन डैमेज हो चुका है। जिसका डैमेज लागत 02 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
Read more : घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को लात-घूसे व डंडे से पीटा, अपराध दर्ज

—————-

सब्जी व्यवसायियों से बीमा के नाम पर ठगी
रायगढ़. बीमा कंपनी व अन्य कई संस्थानों के स्कीम के दम पर पहले तो राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया, इसके बाद जब सब्जी व्यवसायी राशि जमा करने लगे तो उनकी राशि को लेकर चपत हो गया। इसकी भनक लगने के बाद व्यवसायियों ने कोतवाली में शिकायत की है, जिसके जांच के बाद पुलिस ने एजेंट बैकुंठपुर निावासी अजय बनर्जी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

थाने में की गई शिकायत में कोष्टापारा निवासी फुलेश्वर देवांगन निता निलांबर ने पुलिस को बताया है कि अजय बनर्जी द्वारा बीमा कंपनी व बचत कंपनी के विभिन्न आकर्षक एवं लाभप्रद योजनाओं में निवेश के लिए रकम लेकर छल कपट करते हुए धोखाधड़ी की गई।

लोगों ने बताया कि उक्त एजेंट पर विश्वास करते हुए राशि उसके माध्यम से जमा करने लगे। कुछ महिनों तक बकायदा जमा राशि की पर्ची लाकर दी जाने लगी, लेकिन कुछ माह बाद रसीद नहीं दी गई। जब बार-बार व्यवसायियों ने पूछना शुरू किया तो टाल-मटोल करता रहा। जब व्यवसायियों को संदेह हुआ तो संबंधित कार्यालय में जाकर पता-साजी की गई तो पता चला कि उनके खाते में कुछ महिनों से राशि जमा नहीं हो रही है जबकि व्यवसायियों द्वारा हर माह राशि जमा करवाई जा रही थी।

Home / Raigarh / पांच लाख का बिजली टॉवर काट कर ले गए चोर, सकते में पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो