scriptVideo- उद्यान बनाकर जड़ दिया ताला, कांग्रेसियों ने की गांधीगिरी, ताला खुलवाने नगर निगम आयुक्त को भेंट किया गुलाब | Entrusted memorandum | Patrika News

Video- उद्यान बनाकर जड़ दिया ताला, कांग्रेसियों ने की गांधीगिरी, ताला खुलवाने नगर निगम आयुक्त को भेंट किया गुलाब

locationरायगढ़Published: Feb 19, 2019 01:36:11 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– ज्ञापन के माध्यम से उद्यान का ताला खुलवाते हुए इसका लाभ क्षेत्रवासियों को दिलवाए जाने की बात कही

Video- उद्यान बनाकर जड़ दिया ताला, कांग्रेसियों ने की गांधीगिरी, ताला खुलवाने नगर निगम आयुक्त को भेंट किया गुलाब

Video- उद्यान बनाकर जड़ दिया ताला, कांग्रेसियों ने की गांधीगिरी, ताला खुलवाने नगर निगम आयुक्त को भेंट किया गुलाब

रायगढ़. शहर के कोतरा रोड क्षेत्र में नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर उद्यान का निर्माण तो कराया है लेकिन इसमें लंबे समय से ताला जड़ दिया गया है। इससे इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा है। इस बात को लेकर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने नगर निगम में गांधीगिरी करते हुए प्रदर्शन किया और निगमायुक्त को गुलाब भेंट करते हुए उद्यान का ताला खुलवाए जाने की मांग की। नगर निगम आयुक्त उनकी इस मांग को जल्द पूरा किए जाने की बात कही।
शहर के कोटा रोड क्षेत्र में 20 वर्ष पहले से ही एक उद्यान की मांग की जा रही थी। लोगों की इस मांग को देखते हुए नगर निगम ने प्रयास भी शुरू किया और कई 15 साल पहले उद्यान का निर्माण शुरू कराया। उद्यान का निर्माण तो शुरू कराया लेकिन करीब 10 लाख रुपए खर्च होने के बाद उद्यान का निर्माण पूरा नहीं हो पाया और आधे अधूरे कार्य में ही इसका काम बंद कर दिया गया। करीब 2 साल पहले नगर निगम ने इस कार्य की शुरुआत फिर से की।
यह भी पढ़ें
Video- मेंटेनेंस के नाम पर 74 साल बाद भी इस पुल में एक रुपया नहीं हुआ खर्च, पुल की ये भी खासियत, पढि़ए खबर…

Video- उद्यान बनाकर जड़ दिया ताला, कांग्रेसियों ने की गांधीगिरी, ताला खुलवाने नगर निगम आयुक्त को भेंट किया गुलाब
बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही उद्यान का निर्माण पूरा हो चुका है। वही जब उद्यान का निर्माण पूरा हुआ तो लोगों को इसका लाभ दिए जाने की बजाय इस उद्यान में ताला जड़ दिया गया है। इससे क्षेत्र में उद्यान बनने के बाद भी लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस बात को लेकर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर निगम में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात करते हुए उन्हें गुलाब का फूल सौंपा। इसके अलावा एक ज्ञापन भी नगर निगम आयुक्त को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से उद्यान का ताला खुलवाते हुए इसका लाभ क्षेत्रवासियों को दिलवाए जाने की बात कही।

वीआईपी के इंतजार नहीं हो रहा था लोकार्पण
बताया जा रहा है कि उद्यान का निर्माण पूरा होने के बाद इसका लोकार्पण कराए जाने की तैयारी भी नगर निगम के द्वारा की जा रही थी। लेकिन वीआईपी का समय नहीं मिलने की वजह से अब तक इसका लोकार्पण नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका लोकार्पण स्थानीय विधायक या मंत्री से कराया जाएगा ताकि इसके बाद उद्यान का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल सके।

-उद्यान का निर्माण पूरा हो चुका है। इसका लोकार्पण कराया जाना शेष है। जल्द ही इसका लोकार्पण कराया जाएगा। लोकार्पण कराए जाने की मांग भी उठने लगी है- विनोद पांडे, नगर निगम आयुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो