script

वीवीआईपी जिले में नामांकन के दो दिन पहले, पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

locationरायबरेलीPublished: Apr 08, 2019 11:38:06 pm

Submitted by:

Madhav Singh

वीवीआईपी जिले में नामांकन के दो दिन पहले, पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

 पुलिस ने अवैध असलहों

वीवीआईपी जिले में नामांकन के दो दिन पहले, पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

रायबरेली . लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटा पाने के लिए जिले की पुलिस लगातार प्रयासरत है । इसी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच वा लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 दर्जन से अधिक असले है और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद कर असलहा बनाने के भारी मात्रा में औजार और अर्ध निर्मित असलाह बरामद कर जेल भेजा गया है।
वीवीआईपी जिले में नामांकन के दो दिन पहले, पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

दरअसल लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में शांति व्यवस्था वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है और किसी भी तरह की चूक ना हो इसलिए सूचना तंत्र को भी चौकन्ना रखा गया है । क्योंकि 11 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और रायबरेली से 11 अप्रैल को ही सोनिया गांधी अपना पर्चा भी दाखिल करेंगी। जिसको देखते हुए कई वीवीआईपी का जिले में जमवाड़ा रहेगा ।अभी हाल ही में ही सरेनी थाना क्षेत्र में जो छापा पड़ा था उसमें कुछ लोग बच निकले थे जो अवैध शस्त्र बनाने के कारोबार को अंजाम देते थे । इसी कड़ी में आज लालगंज और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी और मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर जिसके पास अवैध राइफल बरामद की गई कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथ काम कर रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री के बारे में बताया और छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र अर्ध निर्मित असलाह और भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया


वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक देसी राइफल करीब दो दर्जन अवैध असलहा भारी मात्रा में अर्ध निर्मित असलाह व असलाह बनाने के औजार बरामद किए गए हैं । पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असलहा की डिमांड बढ़ जाने पर हम लोग असला फैक्ट्री संचालित कर रहे थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई अन्य जनपदों में भी इनके आपराधिक इतिहास हैं इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और जो भी वैधानिक कार्यवाही है सुनिश्चित कराई जा रही।

ट्रेंडिंग वीडियो