scriptप्रेमी व उसका मित्र ही निकला अपहरण किए गए युवक का कातिल | The boyfriend and his friend left the kidnap victim's murderer | Patrika News

प्रेमी व उसका मित्र ही निकला अपहरण किए गए युवक का कातिल

locationरायबरेलीPublished: Nov 11, 2018 10:20:21 am

Submitted by:

Madhav Singh

प्रेमी व उसका मित्र ही निकला अपहरण किए गए युवक का कातिल, सरेनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रायबरेली सरेनी

प्रेमी व उसका मित्र ही निकला अपहरण किए गए युवक का कातिल

रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के मदन खेड़ा मजरे दुलापुर निवासी अपहरण किए गए अजय कुमार लोधी पुत्र स्वर्गीय देशराज की हत्या कर दी गई थी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 26 अगस्त 2018 से मृतक अजय कुमार लोधी अपहरण कर लिया गया था। जिसका मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपराध संख्या 357 व धारा 364 के अंतर्गत जांच की जा रही थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया अनुज कुमार पासी पुत्र पुसू पासी निवासी बाबा का पुरवा थाना सरेनी रायबरेली व अमित कुमार पुत्र गुरदयाल निवासी चिता का पुरवा मजरे मधुर पुर थाना सरेनी से पूछताछ पर अपहरण किये गए अजय कुमार लोधी को मार कर मधुपुर के निकट गंगा नदी में फेंक देने के संबंध में बताया तथा उसने यह भी बताया कि उसने यह सब गांव की लड़की प्रतिमा पाल पुत्र रामअवतार निवासी बाबा का पुरवा थाना सरेनी जनपद रायबरेली के कहने पर किया था । क्योंकि अजय कुमार लोधी प्रतिमा पाल के ऊपर शादी करने का दबाव बना रहा था शादी ना करने पर इसे कहीं भी शादी ना करने की धमकी दे रहा था । जिससे परेशान होकर प्रतिमा पाल ने अपने दोस्त अनुज कुमार से अजय कुमार लोधी को मार डालने के संबंध में कहा इस पर अनुज कुमार अपने साथी अमित पुत्र गुरदयाल के साथ प्रतिमा पाल के घर के पीछे जंगल में बताएं हुये स्थान पर छुप गया । प्रतिमा पाल अजय कुमार लोधी से बार-बार उसका लोकेशन मोबाइल पर लेकर अनुज कुमार को बताती रही जैसे ही 26 अक्टूबर 2018 की रात समय करीब 11:45 पर अजय कुमार प्रतिमा पाल के घर पीछे जंगल में आया घात लगाए अनुज कुमार व अमित कुमार ने पीछे से अजय कुमार का गला दबाकर मार दिया व जंगल के रास्ते मधुरपुर के पास पैदल ही जो 1 किलोमीटर से कम है उसको ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया तथा उसका मोबाइल उसके पास मिले 10 व 2 पान गुटका भी नदी में फेंक दिया। इससे पूर्व मृतक अजय कुमार की तलाशी के दौरान गंगा नदी में मृतक का फटा हुआ टीशर्ट 5 नवम्बर 18 को बरामद हुआ था। इस संबंध में अभियुक्त को धारा 364,202,120 के अंतर्गत गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किये अभियुक्तों में अनुज कुमार पासी, अमित कुमार, प्रतिमा पाल यह सभी जनपद रायबरेली के हैं। पुलिस ने इनके पास से एक गमछा जिससे मृतक अजय कुमार का गला कसकर मारा गया था व अजय कुमार की शर्ट का कपड़ा जो गंगा नदी से बरामद हुआ था इन सभी सबूतों को बरामद कर लिया।
मामले को खुलासा करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने राकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सरेनी उपनिरीक्षक अहमद अली थाना सरेनी , राजेश कुमार यादव थाना सरेनी, आरझी श्री कृष्ण महिला,आरझी कविता श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो