scriptडीएम ने जिला अस्पताल में अचानक किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के सभी डाक्टर एवं कर्मचारी अब आई कार्ड का करेंगे के प्रयोग | DM uses sudden medical check-up in the district hospital, all doctors | Patrika News
रायबरेली

डीएम ने जिला अस्पताल में अचानक किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के सभी डाक्टर एवं कर्मचारी अब आई कार्ड का करेंगे के प्रयोग

रायबरेली डीएम ने जिला अस्पताल में अचानक किया औचक निरीक्षण
अस्पताल के सभी डाक्टर एवं कर्मचारी अब आई कार्ड का करेंगे के प्रयोग

रायबरेलीJul 12, 2019 / 09:50 pm

Madhav Singh

 अचानक किया औचक निरीक्षण

डीएम ने जिला अस्पताल में अचानक किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के सभी डाक्टर एवं कर्मचारी आई कार्ड का करेंगे के प्रयोग

रायबरेली . जिला अस्पताल में काफी समय से आम जनता की यह शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है और डॉक्टरों की कमी होने के कारण इलाज सही नहीं मिल पा रहा हैं। इसी को लेकर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब डीएम औचक निरीक्षण करने पहुँची। जिला अस्पताल पहुँची डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की हकीकत जानी, इसके बाद डीएम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र , ब्लड बैंक का हालचाल लिया। डीएम ने जिला अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण किया और डॉक्टरों को हिदायत दी कि वह दलालों से दूर रहे और मरीजो को अस्पताल की दवाएं लिखे।
डीएम ने जिला अस्पताल में अचानक किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के सभी डाक्टर एवं कर्मचारी आई कार्ड का करेंगे के प्रयो

रायबरेली के जिला अस्पताल में काफी समय से आम जनता की यह शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है और डॉक्टरों की कमी होने के कारण इलाज सही नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल में मरीजों को दवाइयों का लेकर भी शिकायत थी ,कि कुछ डॉक्टर के चैम्बरों में मेडिकल स्टोर के लोग बैठते हैं, जिससे बाहर की दवाइयां लिखी जाती है। इससे जनता को बाहर की दवाइयां लेने को मजबूर होना पड़ता है। इससे गरीब मरीजों को पैसा चुकाना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अच्छा खासा असर पड़ता है । मरीजो का कहना है कि अगर सरकारी अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी तो फायदा क्या है, ऊपर से पैसा भी देना पड़ता है। इससे अच्छा तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो जाता है । इन्हीं सब बातों को लेकर लगातार समाचार पत्रों में और जनता की शिकायतों के आने से जिलाधिकारी ने आज अचानक जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची । इससे जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अस्पताल के वार्डों को एवं डॉक्टरों के चैंबरों को चेक किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी लिया, साथ ही उनके परिजनों से इलाज को लेकर और सुख सुविधाओं को लेकर भी बात की है। इससे मरीजों ने जिला अधिकारी को अपने समस्याओं के बारे में बताया और जिलाधिकारी ने मरीजों से यह बात बताई कि कोई भी डॉक्टर या अन्य कर्मचारी अस्पताल का बाहर की दवा लिखता है तो हमारे पास शिकायत कीजिए और मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगी। अभी हाल ही में महिला अल्ट्रासाउंड में डॉ राजीव दीक्षित स्थानांतरण हो गया था। जिसको लेकर अल्ट्रासाउंड में लगातार समस्या बनी हुई है, इसको लेकर भी डीएम ने जल्दी अल्ट्रासाउंड में डॉक्टर की तैनाती की भी बात की है साथ ही ब्लड बैंक में साफ सफाई रखने की बात की है। जिला अस्पताल पहुँची डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की हकीकत जानी, इसके बाद डीएम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र , ब्लड बैंक का हालचाल लिया। डीएम ने जिला अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण किया और डॉक्टरों को हिदायत दी कि वह दलालों से दूर रहे और मरीजो को अस्पताल की दवाएं लिखे। जिलाधिकारी ने बच्चा वार्ड और डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर डीएम का कहना है कि विज्ञापन निकाल कर रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा जाते-जाते जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों एवं डॉक्टरों को चेतवानी देते हुए कहा है, कि अगर किसी की भी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने पर मैं मजबूर होंगी। क्योंकि शासन का आदेश है कि जनता को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। सरकार उनके लिए लाखों-करोड़ों का बजट प्रशासन को दे रहा है । इसलिए सरकार की सभी योजनाओं का फायदा आम जनता के घरों तक पहुंचना चाहिए।

Home / Raebareli / डीएम ने जिला अस्पताल में अचानक किया औचक निरीक्षण, अस्पताल के सभी डाक्टर एवं कर्मचारी अब आई कार्ड का करेंगे के प्रयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो