scriptमुंब्रा और औरंगाबाद में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई,हिरासत में लिए गए आईएसआईएस के नौ संदिग्ध | Maharashtra ATS detained nine suspected of ISIS from Mumbra-Aurangabad | Patrika News

मुंब्रा और औरंगाबाद में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई,हिरासत में लिए गए आईएसआईएस के नौ संदिग्ध

locationपुणेPublished: Jan 22, 2019 09:40:09 pm

Submitted by:

Prateek

पहले भी मुंब्रा और कल्याण से युवक आईएस से जुड़ चुके हैं…
 

police

police

(ठाणे,पुणे): महाराष्ट्र एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाणे जिले के मुंब्रा और औरंगाबाद से आतंकी संगठन आईएसआईएस (आईएस) के नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह लोग आईएस के स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे। इनके पास से कई आपत्तिनजनक किताबें पुलिस के हाथ लगी हैं। मुंब्रा से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके घर से लैपटॉप, मोबाइल, किताबें जब्त की हैं। सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए युवक ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, औरंगाबाद सहित आसपास के मुस्लिम बहुल परिसरों में युवकों को आईएस से जोडऩे का काम करते थे।

 

पहले भी मुंब्रा और कल्याण से युवक आईएस से जुड़ चुके हैं। साथ ही कल्याण का एक युवक भी आईएस में शामिल हुआ था, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। इसी के कारण ठाणे जिला जांच एजेंसियों की निगाह में रहा है। खबर लिखे जाने तक इन सभी से पूछताछ जारी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो