script

बस्तर संभाग की समीक्षा बैठक में हुआ सभी समस्याओं पर मंथन और ये निकला समाधान

locationदंतेवाड़ाPublished: Jan 19, 2018 10:06:49 am

Submitted by:

Badal Dewangan

नियुक्ति के बाद पहली समीक्षा बैठक पीएम आवास के लिए माना माओवादी रोड़ा है, संभाग भर के आईएएस व आईपीएस के साथ हुई बैठक

बस्तर संभाग की समीक्षा बैठक में हुआ सभी समस्याओं पर मंथन
दंतेवाड़ा. जिला पंचायत के सभागार में बस्तर संभाग के कार्यों और कैसे बेहतर और हो इसकी समीक्षा हुई। इस समीक्षा बैठक में नव नियुक्त मुख्य सचिव अजय सिंह ने अधिकारियों से विकास की रूप रेखा जानी। इस महत्वपूर्ण बैठक की समीक्षा करने से पहले वे आराध्य देवी के दरबार पहुंचे थे। मां के दरबार में उन्होंने माथा टेका। इसके बाद अधिकारियों से जिला पंचायत के सभागार में बस्तर संभाग विकास पर चर्चा की। अधिकारियों से कहा अब ग्रामीण विकास पर जोर देना है। सड़कों का जाल ही विकास का रास्ता प्रशस्त करेगा।
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम आवास में जरूरी नहीं है कि स्लेब डाला जाए। सीमेंट सीट भी अंदरूनी इलाकों में डलवाई जा सकती है। माओवाद प्रभावित इलाके में स्लेब को लेकर अड़चन देखी गई है। इस बैठक में संभाग भर के आईएएस और आईपीएएस मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी के लिए अधिकारियों को तातलमेल से काम करना होगा। वही माओवाद पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के लिए कहा है। इसमें प्रशासन की भी सहभागिता जरूरी है। जहां फोर्स पहुंच कर सफाया करे वहां साथ ही विकास की दस्तक होनी चहिए। ऐसी रणनीति अपनाकर इस समस्या को समूल नष्ट करने पर बल दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिए नये थाने तथा कैम्प खोलने के प्रस्तावों पर अतिशीघ्र पहल करने के लिए भी कहा। बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में दूरभाष व इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के संबंध में विशेष प्रयास करने की बात कही। सभी जिलों में दूरस्थ क्ष़ेत्रों में परिवहन सुविधायें के विस्तार में जोर दिया।
माओवाद पर अंकुश लगाने विशेष रणनीति
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम आवास में जरूरी नहीं है कि स्लेब डाला जाए। सीमेंट सीट भी अंदरूनी इलाकों में डलवाई जा सकती है। माओवाद प्रभावित इलाके में स्लेब को लेकर अड़चन देखी गई है। इस बैठक में संभाग भर के आईएएस और आईपीएएस मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी के लिए अधिकारियों को तातलमेल से काम करना होगा। वही माओवाद पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के लिए कहा है। इसमें प्रशासन की भी सहभागिता जरूरी है। जहां फोर्स पहुंच कर सफाया करे वहां साथ ही विकास की दस्तक होनी चहिए। ऐसी रणनीति अपनाकर इस समस्या को समूल नष्ट करने पर बल दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिए नये थाने तथा कैम्प खोलने के प्रस्तावों पर अतिशीघ्र पहल करने के लिए भी कहा। बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में दूरभाष व इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के संबंध में विशेष प्रयास करने की बात कही। सभी जिलों में दूरस्थ क्ष़ेत्रों में परिवहन सुविधायें के विस्तार में जोर दिया।
फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्रकरणों को समन्वय कर निराकृत करें
मुख्य सचिव अजय सिंह ने सड़क निर्माण के लिए फरेस्ट क्लीयरेंस सम्बन्धी प्रकरणों को समन्वय कर निराकृत करने के लिए कहा। बस्तर अंचल की आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। दन्तेवाड़ा में विकास एवं सुरक्षा कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए गए। विकास को अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंचाना है तो आम जनता को विकास में सहभागी बनाएं।
रेल लाइन व आयरन माइंस को दें पर्याप्त सुरक्षा
मुख्य सचिव अजय सिंह ने सड़क निर्माण, रेल लाइन निर्माण व नवीन आयरन ओर माईंस के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने कहा। मुख्य बस्तर संभाग के बसाहटों को जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय स्तर पर समन्वय सुनिश्चित करें। इस दिशा में सड़क निर्माण कार्यों के लिए एजेंसी निर्धारण के साथ योजनाबद्ध ढंग से काम को शुरू कर तेजी से करना होगा।
शिविर में नगद करें तेंदूपत्ता बोनस भुगतान
मुख्य सचिव ने वन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान आगामी 31 जनवरी तक तेन्दूपत्ता बोनस राशि का भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने सुकमा जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान रखते हुए शिविर लगाकर संग्राहकों को नगद भुगतान किए जाने कहा है। मुख्य सचिव ने लोक सुराज अभियान को चरणबद्ध ढंग से संचालित कर आम जनता की समस्या-शिकायतों के निवारण के लिए गंभीरता के साथ पहल किए जाने कहा है।
लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि धीमी गति से चलने वाले सड़क निर्माण कार्यों पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर इन सड़कों के निर्माण में तेजी लाने निर्देशित किया। वहीं सड़क निर्माण मे लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों में गति लाने की भी बात कही। उन्होंने बरसात के पूर्व पुल-पुलिया के कार्यों को अनिवार्य रूप से पूरा करने के लिए कहा है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह व्हीव्ही सुब्रमण्यम, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आरपी मंडल, अपर मुख्य सचिव वन विभाग सीके खेतान, पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी, विवेकानंद सिन्हा, प्रमुख अभियंता लोनि डीके प्रधान के अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक सुंदरराज पी, बस्तर संभाग के मुख्य वन संरक्षक, कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिपं, डीएफ ओ मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो