scriptUp Weather Update: पारा लुढ़का, बारिश का अलर्ट | Patrika News
प्रयागराज

Up Weather Update: पारा लुढ़का, बारिश का अलर्ट

Weather Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी निकली सच मौसम ने ली करवट।

प्रयागराजMay 08, 2024 / 06:17 pm

Pravin Kumar

Rain alert in Prayagraj
Up Weather : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी के अनुसार प्रयागराज में 12 मई तक बीच-बीच में बारिश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। इस दौरान हल्के से मध्यम श्रेणी के बादल छाए रह सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में तो ज्यादा तो कुछ क्षेत्र में कम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच निकलती हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि बुधवार से मौसम करवट लेना शुरू कर देगा तो वही स्थिति हुई की मौसम कल देर शाम हल्के-फुल्के बादल छाए रहे मौसम में थोड़ा नमी रही। आज भी सुबह देर से धूप निकली और शाम से पहले ही मौसम जल्दी ठंडा हो गया। बारिश के संकेत को आप इस बात से समझ सकते हैं।
यही कारण से की मंगलवार की रात लोगों को उमस महसूस हुई और कूलर तक अपनी क्षमता से काम नहीं कर पाए। सुबह बादलों की मौजूदगी के बीच प्रचंड गर्मी से राहत मिली तो बाद में हवाएं चली पर उसमें गर्मी कम थी।

Hindi News/ Prayagraj / Up Weather Update: पारा लुढ़का, बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो