scriptगंगा नदी पर बन रहा रेलवे ब्रिज जल्द होगा चालू, इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों को मिलेगा फायदा | Patrika News
प्रयागराज

गंगा नदी पर बन रहा रेलवे ब्रिज जल्द होगा चालू, इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों को मिलेगा फायदा

7 Photos
4 months ago
1/7

प्रयागराज में गंगा नदी पर बन रहे 2 किलोमीटर लंबे ब्रिज का रेल विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने शनिवार को निरीक्षण किया।

 

 

2/7

रेल विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने बताया कि 2 किलोमीटर लंबे ब्रिज के 25 खंभों का निर्माण कर दिया गया है।

3/7

20 फरवरी तक सभी गर्डरो को लांच कर दिया जाएगा। महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने बताया कि एक गर्डर का वजन 560 टन है।

4/7

रेल विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने बताया कि यह एक ऐसा ब्रिज है जिसको एक स्पेशल टीम द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

5/7

महाप्रबंधक ने बताया कि यह एक ऐसा ब्रिज हैं जिस पर अप–डाउन दोनों साइड ट्रेनों का आवागमन होगा। इससे ट्रेनों के संचालन में बहुत सुविधा होगी।

 

 

6/7

इस ब्रिज के चालू हो जाने से प्रयागराज- बनारस रूट डबल रेल लाइन हो जाएगी, जिससे कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनें बिना आऊटर में खड़े हुए अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी।

7/7

महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक इस ब्रिज का कार्य पूर्ण हो जाता। लेकिन इस ब्रिज के परिक्षेत्र में डिफेंस की जमीन आ रही थीण्, जिसको लेने में करीब दो वर्ष का समय लग गया।

loksabha entry point
newsletter

Pravin Kumar

प्रवीन कुमार 4 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में अनुभव। पत्रिका डिजिटल की ग्राउंड टीम में कार्यरत। अपराध, सामाजिक मुद्दे, राजनीति से अधिक लगाव। पत्रिका की डिजिटल टीम में ग्राउंड रिपोर्टिंग पद पर कार्यरत।
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.