scriptप्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए डीएफसी के स्टेशनों पर काफ़ी संख्या में पहुंचे लोग | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए डीएफसी के स्टेशनों पर काफ़ी संख्या में पहुंचे लोग

6 Photos
2 months ago
1/6

डीएफसी द्वारा निर्मित न्यू मनौरी स्टेशन में बी. एस. पब्लिक और कंपोजिट विद्यालय कुसवा गांव के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान निबंध लेखन, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तकरीबन विजेता 150 से अधिक बच्चों को स्कूल बैग, प्रमाण पत्र, ज्योमेट्री बॉक्स पेंसिल बॉक्स दिए गए। इस दौरान देवेंद्र सिंह मुख्य महाप्रबंधक प्रयागराज पश्चिम, गोहर रेजा डीजीएम इलेक्ट्रिकल, भारतीय रेलवे से सीनियर डीएसटी एवं कई गांव के प्रधान सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

2/6

डीएफसी के न्यू शुजातपुर स्टेशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान सीजीएम एसएनटी पश्चिम प्रफुल्ल चंद्र पाण्डेय,पूर्व विधायक शीतला प्रसाद, मंडल मंत्री रामलोचन यादव, प्रदीप पटेल मंडल अध्यक्ष, दिलीप तिवारी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी, रमेश पाल मंडल संयोजक आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

3/6

डीएफसी के न्यू रसूलाबाद स्टेशन में भानुमती छोटेलाल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस दौरान स्टेशन में ही निबंध लेखन, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस पर विजेता बच्चों को स्कूल बैग प्रमाण पत्र,ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स आदि दिए गए इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता सिंह जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, प्रदीप यादव रसूलाबाद प्रधान, बलबीर यादव सनगांव प्रधान आदि कई गांवों के प्रधान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

4/6

डीएफसी द्वारा निर्मित न्यू मलवा स्टेशन में आरडी पब्लिक स्कूल चकेड़ी के बच्चों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस दौरान जीएम आईटी अजय सिंह, भारतीय रेलवे के राजीव चतुर्वेदी और आसपास के कई गांवों के प्रधान सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

5/6

डीएफसी के न्यू कानपुर स्टेशन में कई स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं इस दौरान पेंटिंग,भाषण,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान विजेता छात्रों को स्कूल बैग प्रमाण पत्र ज्योमेट्री बॉक्स पेंसिल बॉक्स आदि दिए गए इस दौरान मंडल अध्यक्ष सरसौल,रमेश कुशवाहा सेक्टर संयोजक चेतन कुशवाहा, पार्षद चकेरी संजीत सिंह कुशवाहा आदि कई जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

6/6

डीएफसी के न्यू भीमसेन स्टेशन में बाबा शिव नायक सिंह शिक्षा मंदिर कामद सिंह स्टार एकैडमी आदि कई विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस दौरान देवेंद्र सिंह भोले सांसद, विधायक ब्लॉक प्रमुख, आदि कई जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

loksabha entry point
newsletter

Pravin Kumar

प्रवीन कुमार 4 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में अनुभव। पत्रिका डिजिटल की ग्राउंड टीम में कार्यरत। अपराध, सामाजिक मुद्दे, राजनीति से अधिक लगाव। पत्रिका की डिजिटल टीम में ग्राउंड रिपोर्टिंग पद पर कार्यरत।
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.