scriptBIG BREAKING: भंडारा कराने पर अड़े राजा भैया के पिता को किया जायेगा नजरबंद, बवाल की आशंका को लेकर कुंडा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात | Raja bhaiya father Uday pratap singh will house arrest on Muharram | Patrika News

BIG BREAKING: भंडारा कराने पर अड़े राजा भैया के पिता को किया जायेगा नजरबंद, बवाल की आशंका को लेकर कुंडा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

locationप्रतापगढ़Published: Sep 20, 2018 10:56:46 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को भदरी महल में नजर बंद किया जायेगा

Raja bhaiya father Uday pratap singh

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह

प्रतापगढ़. भंडारा कराने की प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भंडारा कराने पर अड़े हुए हैं, जिसको लेकर अब प्रशासन ने भी सख्त तेवर अख्तियार कर लिया है । कोई अनहोनी न घटे इसके लिए प्रशाशन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स व पीएसी तैनात कर दिया है, जो लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है। राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को भदरी महल में नजर बंद किया जायेगा, इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से मुहर लग गई है ।
यह भी पढ़ें

राजा भैया के गढ़ कुंडा में भंडारे से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक लोगों को…

बता दें कि कुंडा कोतवाली के शेखपुर गांव में मोहर्रम के दिन बंदर की पुण्यतिथि पर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हनुमान मन्दिर में भण्डारा का कार्यक्रम आयोजित कराते हैं । मन्दिर के बगल से मोहर्रम की ताजिया गुजरती है, पिछले दो साल से प्रशासन की तरफ से भंडारा कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है । पिछले साल भी राजा भैया के पिता को नजरबंद किया गया था । राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने गुरूवार को कहा कि सरकार मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और हम इस बार भी भंडारा करेंगे। गुरूवार को हनुमान मंदिर पर लगातार हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा ।

वहीं राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के हाउस अरेस्ट की खबर से समर्थकों में आक्रोश है । आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने पूजा वाले रास्ते को किया पूरी तरह से सील कर दिया है ।

अधिवक्ता वैभव पांडेय का नाम शांति भंग लिस्ट से पुलिस ने किया बाहर
कुंडा के अधिवक्ता वैभव पांडेय को पाबंद करने पर अधिवक्ता संघ के आक्रोश के बाद शांति भंग लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया। अधिवक्ताओं के विरोध के बाद एसडीएम कुंडा ने मामले को संज्ञान में लिया । गुरूवार को इसको लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया ।
BY- SUNIL SOMVANSHI

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो