scriptPhotos: 3.5 करोड़ की इस लग्जरी कार से चलते हैं राजा भैया, प्लेन उड़ाने से लेकर धुड़सवारी के हैं शौकीन | Patrika News
प्रतापगढ़

Photos: 3.5 करोड़ की इस लग्जरी कार से चलते हैं राजा भैया, प्लेन उड़ाने से लेकर धुड़सवारी के हैं शौकीन

8 Photos
3 months ago
1/8

कुंडा से विधायक Raja Bhaiya गाड़ीयों के बहुत शौकीन हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने Range Rover Autobiography ली है, जो लग्जरी गाड़ीयों में से एक मानी जाती है।

2/8

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी नई गाड़ी की पहली झलक दिखाई थी।

3/8

शेयर की गई तस्वीरों में उनके बेटे शिवराज प्रताप Range Rover Autobiography की डिलीवरी लेते दिख रहे हैं।

4/8

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया (Raja Bhaiya) अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा न्यू Range Rover Autobiography। इससे पहले 2020 में उन्होंने Land Rover Defender खरीदी थी।

5/8

गाड़ियों के शौक़ीन और लैविश लाइफ जीने वाले जनसत्ता दल के मुखिया राजा भैया, अपनी महंगी गाड़िया और उनपर लगे VIP नंबर के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

6/8

दमदार फीचर और हाई एंड टेक्नोलॉजी से भरपूर इस SUV के बाहरी हिस्से में ब्रश्ड अल्युमीनियम एक्सेंट लगे हैं, जो कि देखने में जबरदस्त है। रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वर्जन 4.4 लीटर इंजन लगा है और यह 523 पीएस की मैक्सिमम पावर और 750 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

7/8

टेलगेट पर ऑटोबायोग्राफी बैजिंग के साथ ही शानदार इंटीरियर, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच सरफेस, 35 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम, 13.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडअप डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ रिकलाइनर सीट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत काफी सारी खूबियां शामिल हैं।

8/8

राजा भैया ने 2020 में लगभग 3 करोड़ की Range Rover की Defender खरीदी थी। जिसकी शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होती है और 3 करोड़ तक जाती है। 2020 में राजा भैया ने इसे खरीदा था उस वक्त ये पूरे यूपी की पहली गाड़ी थी। राजा भैया प्लेन उड़ाने से लेकर धुड़सवारी के हैं शौकीन।

loksabha entry point
newsletter

Aniket Gupta

अनिकेत गुप्ता का पत्रकारीय जगत में पहला कदम है। इलाहाबाद विश्वविद्यायल से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन। पत्रिका के यूपी डेस्क पर कंटेंट क्रिएटर पद पर कार्यरत। राजनीति, शिक्षा और लोकल क्राइम में विशेष रूचि।
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.