scriptसंगम लाल गुप्ता का रिपोर्ट कार्ड: सवाल दागने में टॉपर, लेकिन प्राइवेट मेंबर बिल में जीरो रहे प्रतापगढ़ सांसद | Pratapgarh mp Sangam lal gupta report card loksabha 2024 | Patrika News
प्रतापगढ़

संगम लाल गुप्ता का रिपोर्ट कार्ड: सवाल दागने में टॉपर, लेकिन प्राइवेट मेंबर बिल में जीरो रहे प्रतापगढ़ सांसद

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के सांसद संगम लाल गुप्ता ने संसदीय डिबेट में 51 बार हिस्सा लिया। औसत पूछे गए सवालों से 174 अधिक सवाल पूछे। बाकी सांसदों ने औसतन 1 या 2 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, लेकिन संगम लाल गुप्ता ने एक भी प्राइवेट मेंबर बिल पेश नहीं किया है।

प्रतापगढ़Apr 11, 2024 / 12:25 pm

Janardan Pandey

sangam_lal_gupta

Pratapgarh Loksabha 2024, Sangam Lal Gupta

तारीख थी 7 फरवरी और साल 2023 प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इस पत्र में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर किए जाने की मांग की थी। सांसद का तर्क था कि लखनऊ नाम गुलामी का प्रतीक है। पहले यहां नवाबों का राज था, उसके बाद अंग्रेजी हुकूमत को नवाबों ने स्वीकार कर लिया। यानी दोनों ही तरह से लखनऊ हमेशा गुलाम रहा और इसी कारण इसका नाम लखनऊ और फिर अवध पड़ा।
सांसद ने पत्र में ये लिखा

माननीय प्रधानमंत्री जी
भारत सरकार, नई दिल्ली

महोदय, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने बतौर अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था। इसी कारण उसका नाम लखनपुर और लक्ष्मणपुर रखा गया था, किंतु कालांतर में 18वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने उसका नाम परिवर्तित करके लखनऊ रख दिया था और उसी परंपरा में लखनऊ चला रहा है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि शानदार सांस्कृतिक विरासत के समृद्ध देश में आज हमारी पीढ़ी को अमृत कालखंड में लखनऊ के नवाबों की विलासिता की कहानियां सुना कर उन्हें गुलामी का संकेत देना बिल्कुल ही अनुचित प्रतीत होता है। विलासिता पूर्ण जीवन शैली के कारण ही लॉर्ड डलहौजी ने अवध का अधिग्रहण कर ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया था। नवाब वाजिद अली शाह ने ब्रिटिश अधीनता स्वीकार कर ली थी।
अतएव जब देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ के नाम को परिवर्तित कर भारत के शानदार सांस्कृतिक विरासत, गौरव, समृद्धि, मर्यादा और पौरुष के प्रतीक लखनपुर या लक्ष्मणपुर नाम से कराए जाने की कृपा करें।
(संगम लाल गुप्ता)
इस लेटर से संगम की सक्रियता तो दिखती है, लेकिन रिपोर्ट कार्ड देखकर असल में पता चलेगा कि उनका प्रदर्शन कैसा है…

संगम लाल गुप्ता की डिबेट में हिस्सेदारी 51
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.1
यूपी के सांसदों का एवरेज 60.2
सोर्सः पीआरएस
बच्चों की देखभाल और संरक्षण, हर घर जल और प्रतापगढ़ में एक स्टेडियम स्थापित करने का आग्रह पर रहा फोकस…

-हर घर जल योजना के संबंध में
-सरकार से असराही, प्रतापगढ़ में एक स्टेडियम स्थापित करने का आग्रह
-प्रतापगढ़ के रूरे गांव को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने का अनुरोध
-किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021
-सरकार से स्वामी करपात्री जी को भारत रत्न देने का आग्रह
संगम लाल गुप्ता ने कुल सवाल पूछे 384
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस
किसान क्रेडिट कार्ड,महिला वैज्ञानिक योजना,नये आंगनबाड़ी केन्द्र और ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पर पूछे सवाल…

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी
पुरातत्व संग्रहालयों का डिजिटलीकरण और लिंकिंग
कोयला खनन के लिए भूमि का अधिग्रहण
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
महिला वैज्ञानिक योजना
संगम लाल गुप्ता ने प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस
प्राइवेट मेंबर बिल एक विशेषाधिकार है। इस अधिकार के तहत सांसद संसद में अपने विवेक से एक प्राइवेट बिल लेकर आते हैं। हालांकि शर्त यह है कि वही सांसद इस बिल को पेश कर सकते हैं जिनके पास कोई मंत्री पद नहीं है।
यूपी की ताजा खबरें- UP News in Hindi

कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए
कुल बजट मिला 9 करोड़ रुपए
कुल खर्च हुआ 6.75 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 2.55 करोड़ रुपए
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः एमपी लैड्स
संसद में संगम लाल गुप्ता की हाजिरी 88%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस इंडिया

(इस स्‍टोरी के शोध कार्य में अभिषेक पांडेय ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो