scriptविजेताओं को किया पुरस्कृत | winners awarded in sports meet in mokhampura village | Patrika News

विजेताओं को किया पुरस्कृत

locationप्रतापगढ़Published: Sep 24, 2018 01:04:29 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

34वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
मुख्य अतिथि प्रधान कारीबाई मीणा थी। अध्यक्षता गिरीश भाटी ग्रामीण मंडल महामंत्री भाजपा ने की।

pratapgarh

pratapgarh

मोखमपुरा
निकटवर्ती बसाड़ में आयोजित 34वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान कारीबाई मीणा थी। अध्यक्षता गिरीश भाटी ग्रामीण मंडल महामंत्री भाजपा ने की। विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल, मगनलाल मन्नालाल मीणा, पूर्व सरपंच हीरालाल चौहान, रामगोपाल शर्मा रहे। संरक्षक ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद, एबीबीओ सुरेशचंद्र जोशी के आतिथ्य में समापन हुआ। पीईईओ शाहीन सुल्ताना ने बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में व स्वच्छता के उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित प्रधान कारीबाई मीणा का सम्मान ग्रामवासियों द्वारा किया गया। राज्य स्तर पर गुरुजी सम्मान से सम्मानित दिलीप कनपुरिया का सम्मान किया गया। विजय टीम कबड्डी प्रथम बिहारा , छात्र वर्ग खीजनखेड़ा, छात्रा खो-खो एवं कबड्डी ढीकनिया छात्र को प्रथम, बारावरदा छात्रा को पारितोषिक व प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य निर्णायक नरेंद्र वैष्णव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आभार संस्था प्रधान कैलाश चंद्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया। बद्रीलाल गायरी, हीरालाल राठौड़, कन्हैयालाल, मदनलाल, अजय जोशी, मोहनलाल, शिवलाल, सुरेश, मुकेश, बालमुकुंद, पवन पाटीदार मौजूद रहे। आगामी वर्ष की प्रतियोगिताके लिए खेड़ा ध्वज प्रधानाध्यापक चनिया खेड़ी कन्हैयालाल खटीक को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद बैरागी ने किया।
मीणा समाज की बैठक में शिक्षा का महत्व बताया
धरियावद
मीणा समाज सुधार संस्थान की बैठक रविवार दोपहर नगर के रेणीया मंगरी स्थित समाज के सामुदायिक भवन में अध्यक्ष धुलचंद मीणा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में समाज में शिक्षा का महत्व एवं ग्रामों में इसका व्यापक प्रचार, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, हर घर से बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडक़र शिक्षित करने, समाज के प्रतिभावान उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान करने सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की गई। बैठक में समाज में व्याप्त फैली हुई कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। इनके निवारण के लिए प्रत्येक पंचायत एवं ग्राम स्तर पर निगरानी कमेटी गठन का निर्णय लिया गया। बैठक को गौतमलाल मीणा, केशूलाल मीणा, भगवानलाल, देवीलाल आदि ने संबोधित किया। संचालन देवीलाल मीणा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो