scriptवर्तमान मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी घोषित | Hemant Meena, son of present minister Nandlal Meena, declared BJP cand | Patrika News

वर्तमान मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी घोषित

locationप्रतापगढ़Published: Nov 12, 2018 12:28:39 am

Submitted by:

Rakesh Verma

वर्तमान मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी घोषित

pratapgarh

वर्तमान मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी घोषित

प्रतापगढ़. आखिर वही हुआ जिसकी संभावना पिछले दिनों से जताई जा रही थी। प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक व मौजूदा सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र को भारतीय जनता पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वहीं मंत्री मीणा के पिछले दिनों चुनाव नहीं लडऩे की इच्छा नहीं होने और युवा को मौका देने की बात कहने के बाद से कयास चल रहे थे कि उनके पुत्र हेमंत मीणा को परिवारवाद के चलते प्रतापगढ़ से भाजपा उम्मीदवार बनाया जा सकता है और वही हुआ। प्रतापगढ़ से एसटी उम्मीदवार के रुप में हेमंत मीणा को चुना गया। हेमंत मीणा करीब 40 वर्ष के युवा प्रत्याशी हैं। शैक्षणिक योग्यता भी अच्छी है वहीं इनका राजनीतिक अनुभव काफी लम्बा है। छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हेमंत ने युवा मोर्चा पदाधिकारी के रुप में कार्य करने के बाद पंचायत समिति सदस्य, प्रधान की जिम्मेदारी संभाली वहीं वर्तमान में ये जिला परिषद सदस्य और भाजपा जिला महामंत्री के रुप में सक्रिय हैं। इनकी पत्नी भी वर्तमान में प्रतापगढ़ से जिलाप्रमुख हैं। हेमंत की छवि ओवरऑल साफ-स्वच्छ रही है और किसी विवाद में उनका नाम सामने नहीं आया है वहीं उनकी आर्थिक और सामाजिक हैसियत अच्छी है। हालांकि ये सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं।
टिकट मिलते ही पहली बात
जनता और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
भारतीय जनता पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रुप में उम्मीदवार बनाकर जो विश्वास जताया है उस पर में खरा उतरना का पूरा प्रयास करुंगा। क्षेत्र की जनता का भाजपा में विश्वास है और भाजपा ने क्षेत्र के विकास के लिए अथक प्रयास किए हैं। जिससे यहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरा है और उनकी सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है। चुनाव में निश्चित ही इसका काफी फायदा भाजपा को होगा और भाजपा की सुनिश्चित होगी।
हेमंत मीणा
प्रत्याशी का ‘आधार’
आमदनी: खेती
सोशल मीडिया: सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं।
पहचान: युवाओं व किसानों के लिए संघर्ष करने वाले नेता।
अनुभव: पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पूर्व प्रधान, वर्तमान जिला परिषद सदस्य और भाजपा जिला महामंत्री
कोर टीम: धनराज शर्मा, कमलेश डोसी, मुकेश नागर, जगदीश कोठारी, बद्रीलाल पाटीदार।
अक्सर कहां मिलते हैं: अम्बा माता, गांधी चौराहा।
जनता करेगी हर कमी का हिसाब
&भाजपा के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ। जनता इसका हिसाब करेगी।
भानुप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, प्रतापगढ़

जो विकास के लिए सही लगेगा उसे चुनेंगे
&सभी प्रत्याशियों में से जो विकास के लिए सही लगेगा उसे चुनेंगे।
सुरेश कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी, प्रतापगढ़
पूछेंगे क्या करेंगे क्षेत्र के विकास के लिए
&सभी प्रत्याशियों से क्षेत्र के विकास के लिए पूछेंगे। उसके आधार पर वोट करेंगे।
शांतिलाल शर्मा, शहरवासी, प्रतापगढ़

बताएंगे हमारे मुद्दे, लेंगे पूरे करने का ठोस वादा
&प्रत्याशियों को हमारे मुददे बताएंगे और उन्हें पूरे करने का वादा लेंगे।
अनिल कुमार,
क्षेत्र के चेंजमेकर,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो