scriptजिले में आज से शराब की 61दुकानें खुलेंगी | 61 liquor shops will open in the district from today | Patrika News
प्रतापगढ़

जिले में आज से शराब की 61दुकानें खुलेंगी

सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए सख्ती, पीपलखूंट और बंबोरी में कफ्र्यू में नहीं खुलेंगी दुकानें

प्रतापगढ़May 05, 2020 / 08:41 pm

Hitesh Upadhyay

जिले में आज से शराब की 61दुकानें खुलेंगी

जिले में आज से शराब की 61दुकानें खुलेंगी

प्रतापगढ़. सरकार की ओर से हाल ही में लॉकडाउन के दौरान ग्रीन-ऑरेंज-रेड इलाकों में नियम एवं शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई हैं। इसे देखते हुए जिले में भी कुल 67 में से 61 दुकानें खुली है। हालांकि राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दे दिए थे, लेकिन कई दुकानों पर ज्यादा भीड़ और नियमों की अनदेखी को देखते हुए राज्य सरकार ने दुकानों को खोलने के आदेश को निरस्त कर दिए थे। जिसके बाद मंगलवार को फिर से शराब की दुकानें खोली गई। जिसमें भी जिले में आधी दुकानें खुली थी। कई दुकानों को विभाग के पास बकाया राशि नहीं मिलने से बंद थी। अब कई दुकानदारों ने राशि जमा कराई है। इसके तहत अब जिले में बुधवार से 61 दुकानें खुलेंगी। वहीं पीपलखूंट और बंबोरी में कफ्र्यू के कारण दुकानें बंद रहेगी। जिला आबकारी अधिकारी सहदेवसिंह रतनू ने बताया कि बुधवार से 67 दुकानों में से 61 दुकानें खुलेंगी। शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी। इसी के साथ शराब की दुकानों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए आबकारी विभाग के जवानों की तैनाती की जाएगी। सेनेटराइज से हाथ धुलाकर कर मास्क लगा कर एक-एक मीटर की दूरी के दायरे में नियमानुसार शराब की बिक्री की जा सकेगी। विभाग के निरीक्षक सुरेश बंबोरिया ने बताया कि शहर की दो दुकानें और छोटीसादड़ी की एक दुकान पर विभाग के सिपाही को तैनात किया गया है। जो सभी व्यवस्थाएं देखेगा।
हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतुस एवं धारदार चाकू किया बरामद
अरनोद. अरनोद पुलिस ने मंगलवार को हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिलीपसिंह ने बताया कि कोटडी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, मयदीपसिंह और कृष्णलाल को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के दो युवक अवैध हथियार लकर जा रहे है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस पर गांव के सोहेल पुत्र अनवर खां पठान और मोईन पुत्र अजीज खां पठान एक बाइक पर जाते दिखे। दोनों को रोका। तलाशी में उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतुस, एक धारदार चाकू बरामद किया। दोनों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Hindi News/ Pratapgarh / जिले में आज से शराब की 61दुकानें खुलेंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो