scriptएबीवीपी के 5 कार्यकर्ता दूसरे दिन भी बैठे रहे भूख हड़ताल पर | 5 workers of ABVP on hunger strike sitting on the second day | Patrika News

एबीवीपी के 5 कार्यकर्ता दूसरे दिन भी बैठे रहे भूख हड़ताल पर

locationप्रतापगढ़Published: Jul 21, 2019 11:13:18 am

Submitted by:

Rakesh Verma

-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का फूंका पुतल, कन्या महाविद्यालय की मांग को लेकर कर रहे है विरोध-प्रदर्श, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी (Pratapgarh News) (girls college)

pratapgarh

एबीवीपी के 5 कार्यकर्ता दूसरे दिन भी बैठे रहे भूख हड़ताल पर

प्रतापगढ़. कन्या महाविद्यालय की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल रखा है। मुख्यमंत्री के वादों को झूठा बताते हुए जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय की मांग को लेकर एबीवीपी के 5 कार्यकर्ता शनिवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठ, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया की जब तक लिखित में उचित आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
गहलोत सरकार की शव यात्रा निकाल फूंका पुतला
एबीवीपी के जिला संयोजक अंकुश लबाना एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल मीणा के नेतृत्व में कन्या महाविद्यालय को लेकर गांधी चौराहे पर गहलोत सरकार की शव यात्रा निकाली गई। जिला सह संयोजक अमित कजानी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की ओर से धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री के वादा खिलाफत से आक्रोशित परिषद के कार्यकर्ताओ ने शहर के गांधी चौराहे पर गहलोत सरकार की शव यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
पांच कार्यकर्ता बैठे भूख हड़ताल पर
नगर मंत्री हेमन्त प्रजापत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकुश लबाना, सहसंयोजक अमित कजानी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल मीणा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सेन दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस दौरान जिला सहसंयोजक विजेशनाथ, छात्रसंघ अध्यक्ष जमनालाल मीणा, छात्र संघ महासचिव मनीष गुर्जर, पूर्व जिला सहसंयोजक वर्षा शर्मा, पूर्व छात्रसंघ संयुक्त सचिव लीना शर्मा, मिथुन डांगी, इकाई अध्यक्ष राजकुमार मीणा, अरुण शर्मा, मोहित बैरागी, सिद्धार्थ लबाना, अतुल डांगी, अक्षत पालीवाल, शुभम श्याम डांगी, मुकेश सेन, जीवन प्रजापत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकताओं का किया रूटीन चेकअप
भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकताओं का दूसरे दिन भी रूटीन चेकअप किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ दिलीप मीणा ने पांचों कार्यकताओं का रूटीन चेकअप की। इस दौरान सूरजपोल पुलिस चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो