script

31 जोड़ों की निकली बिंदौली, ट्रैक्टरों में सजे दूल्हा-दुल्हन

locationप्रतापगढ़Published: Nov 19, 2018 08:28:50 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

माली सगरवंशीय समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

pratapgarh

31 जोड़ों की निकली बिंदौली, ट्रैक्टरों में सजे दूल्हा-दुल्हन

छोटीसादड़ी मंगल घडिय़ों ने जब दस्तक दी तो चेहरे उल्लास से दमक उठे। खुशियों में मग्न होकर झूमते लोगों के साथ शादी के जोड़े में ट्रेक्टरों की ट्रॉलियों पर सवार होकर निकले दूल्हा-दुल्हन को देख मन हर्षा गए। बैंड-बाजों का धूम-धड़ाका, रिमझिम फुहारों का स्वागत, सत्कार और जोड़ों की खुशियों में शरीक होने कई राज्यों के कोने-कोने से आए हजारों लोग। अवसर था सगरवंशीय माली समाज द्वारा तुलसी विवाह एवं प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का व सोमवार को निकाली गई 31 जोड़ों की बिंदौली का।
माली समाज अध्यक्ष लक्ष्मण माली ने बताया कि बिंदौली में नाचते-गाते निकले।
बिंदौली में 31 जोड़े सजी-धजी ट्रेक्टरों की ट्रॉलियों पर सवार हुए। वहीं तुलसी से विवाह करने निकुंभ गांव के माली समाज के सांवरिया मन्दिर से आए ठाकुरजी सबसे आगे हाथी पर सवार होकर चल रहे थे। उनके पीछे सजी-धजी बग्घी में माता तुलसी सवार थी। पीछे बाराती उल्लासित हो नाचते-गाते चले। बिंदौली नीमच रोड स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू हुई। जो गांधी चौराहा, नीमच दरवाजा, अग्रसेन मार्किट, नृसिह मन्दिर चौक, प्रताप चोक, सदरबाजार, चारभुजा मन्दिर चोक, जूना बाजार, शीतला माता चौक, लोहार चौक, गोमाना दरवाजा, मोहिल मोहल्ला, धोलापानी दरवाजा, पठान चौक, बड़ीसादड़ी दरवाजा, पटेल चोक, कलाली मोहल्ला, लखारा मन्दिर चौक, अन्नपूर्णा बाजार से होते हुए आयोजन स्थल पहुंची। रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार पर स्वागत किया गया।
श्री शालिग्राम भगवान एवं तुलसी माता का भी विवाह वेदी पर बैठने की बोलियां लगाई गई। श्री भगवान के पाणीग्रहण संस्कार की अधिकतम बोली ढाई लाख रुपए तक लगाई गई है। इससे पहले रविवार को तोरण और वरमाला की रस्में संपन्न हुई। कृषि मंडी में आयोजित विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हनों को आशीर्वाद देने श्रीचंद कृपलानी व पूर्व सांसद उदयलाल आंजना पहुंचे।
वेदियो में एक साथ दी आहुति
बिन्दौली के बाद दोपहर विवाह स्थल पर 31 विवाह वेदियां तैयार की गईं। मुख्य पण्डित के मार्ग दर्शन में विवाह की सभी रस्में विधि-विधान के साथ माली समाज के लोगों की मौजूदगी व माता.पिता के आशीर्वाद के बीच संपन्न हुई। देश के कई राज्यों के जोड़े एक.दूसरे का हाथ थामें।

ट्रेंडिंग वीडियो