नए अवतार में आईं Mercedes की ये 2 सुपरकार, जानें क्या है खास
By: Sajan Chauhan
Published: 23 May 2018, 02:01 PM IST
दुनिया की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी पसंदीदा कार जीएलई 43 कूपे (GLE 43 Coupe) का आॅरेंज आर्ट और एसएलसी 43 कूपे (SLC 43 Coupe) का रेड आर्ट एडिशन लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कैसी हैं ये दोनों लग्जरी कारें और कैसे हैं फीचर्स। इन दोनों कारों को सिर्फ लकी 25 लोग ही खरीद सकते हैं, क्योंकि कुल 25 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी।
Published: 23 May 2018, 02:01 PM IST