script

विंटेज कारों से लेकर Bentley जैसी सुपर लग्जरी कारों के शौकीन हैं जग्गू दादा, खरीद रखी है वो कार जो शाहरुख के पास भी नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2018 11:35:35 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) लग्जरी कारों के तो शौकीन हैं ही उसके साथ-साथ जैकी को विंटेज कारों का भी शौक है, उनका ये कार कलेक्शन देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।

Jackie Shroff

विंटेज कारों से लेकर Bentley जैसी सुपर लग्जरी कारों के शौकीन हैं जग्गू दादा, खरीद रखी है वो कार जो शाहरुख के पास भी नहीं

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता ‘जग्गू दादा’ यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को विंटेज कारों का शौक है। जैकी ने ऐसी-ऐसी महंगी कारें खरीदी हुई हैं जो स्पीड के मामले में सभी को पीछे छोड़ सकती है और इसी के साथ जैकी ने ऐसी कारें भी खरीद हुई हैं जो बिल्कुल आम हैं, जैसे टोयोटा इनोवा…इस सब से यही पता चलता है कि जैकी कारों के शौकीन हैं और वो हर तरह की कार खरीदना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कैसी-कैसी कारों के मालिक हैं जैकी।
बीएमडब्‍ल्यू एम5 (BMW M5)
बीएमडब्‍ल्यू एम5 में 4395 सीसी का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 592 बीेचपी की पावर और 750 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.68 करोड़ रुपये है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT)
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी में 6.0 लीटर का डब्ल्यू12 इंजन दिया गया है जो कि 626 बीएचपी की पावर और 820 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.43 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें- आपकी पुरानी Car भी बन जाएगी हाइटेक, बस हमेशा साथ रखें ये पांच चीजें

टोयोटा इनोवा (Toyota Innova)
टोयोटा इनोवा में में 2.7 लीटर का 16वी इंजन दिया गया है जो कि 163.7 बीएचपी की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- सुरों के ‘बादशाह’ सोनू निगम Audi और Range Rover जैसी करोड़ों की कारों में चलते हैं

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8 लीटर का जीडी-सीरीज इंजन दिया गया है जो कि 174.5 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। फॉर्च्यूनर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में भी आती है। कीमत की बात की जाए तो इस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 4×4 एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 36 लाख रुपये है।
जगुआर एसएस100 (Jaguar SS100)
जगुआर एसएस100 33.5 लीटर का पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो कि 125 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत काफी अधिक है, क्योंकि ये एक 1939 मॉडल कार है।
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series)
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में 3 लीटर का 24वी पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 66 लाख रुपये है।

ट्रेंडिंग वीडियो