scriptन चारा न पानी, छह दिन से बाड़े में बंद गायें | Neither water nor feed, cows penned six days | Patrika News

न चारा न पानी, छह दिन से बाड़े में बंद गायें

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2016 02:32:00 am

Submitted by:

afjal

अन्ताना ग्रामपंचायत मुख्यालय पर खेतों में फसलों का नुकसान करने पर गांव के कुछ लोगों ने करीब पचास गायों को छह दिन से एक बाड़े में बंद कर रखा हंै। 

अन्ताना ग्रामपंचायत मुख्यालय पर खेतों में फसलों का नुकसान करने पर गांव के कुछ लोगों ने करीब पचास गायों को छह दिन से एक बाड़े में बंद कर रखा हंै। 

ग्रामीणों ने बताया कि छह दिन से बंद इन गायों के लिए किसी प्रकार के चारे व पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई। ऐसा ही रहा तो यह गाय भूख व प्यास से मर जाएगी। 

इसकी सूचना मिलने पर बजरंगदल के जिला संयोजक गुलाबचन्द कुशवाह रविवार को अन्ताना पहुंचे और गायों को आजाद कराने या इनके लिए बाड़े में ही चारे पानी की व्यवस्था करने के लिए गांव के लोगों से चर्चा की। 

जिला संयोजक ने बताया कि ग्रामीणों ने गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि चारे-पानी की व्यवस्था नहीं की तो सोमवार को बजरंग दल सभी गायों का आजाद कर देगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो