scriptभाई से मनमुटाव पर तेजप्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं कृषण, तेजस्वी मेरा बलराम है’ | tej pratap gave statemnt on family dispute | Patrika News

भाई से मनमुटाव पर तेजप्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं कृषण, तेजस्वी मेरा बलराम है’

Published: Sep 13, 2018 03:20:07 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

तेजस्वी यादव से मनमुटाव पर तेजप्रताप ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी।

tej pratap and tejshawi

भाई से मनमुटाव पर तेजप्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं कृषण, तेजस्वी मेरा बलराम है’

नई दिल्ली। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में पिछले कुछ दिनों से कलह जारी है। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच मनमुटाव चल रहा है। इसलिए, तेजस्वी की अध्यक्षता में एक मीटिंग चल रही थी और तेजप्रताप बगल वाले कमरे में अकेले थे। इसके बाद ऐसी खबर आने लगी कि परिवार में सबकुछ सामान्य नहीं है। वहीं, अब इस मामले पर तेजप्रताप ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘मैं कृष्ण हूं और तेजस्वी मेरा बलराम और जो भी मेरे और मेरे भाई के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश करेगा, उसपर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चेलगा।’
विपक्ष को जवाब देने के लिए मेरे पास सुदर्शन चक्र- तेजप्रताप

तेजप्रताप ने कहा कि आखिर लोगों ने समझ क्या रखा है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई बलराम है और मैं कृष्ण हूं उसके पास विपक्षी लोगों को जवाब देने के लिए हलधर है, तो मेरे पास सुदर्शन चक्र है। मेरे और भाई तेजस्वी के बीच में कोई विवाद नहीं हो सकता, ये फिजूल की बातें हैं। कुछ लोग बेवजह मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं अपने पिता लालू प्रसाद की राह पर चलता हूं। लालू प्रसाद जेपी मूवमेंट से निकले थे और मैं भी जेपी की कर्मभूमि सिताबदियारा जा रहा हूं। जेपी मूवमेंट की तरह ही फिर आंदोलन होगा। छात्र और युवाओं को तैयार कर रहा हूं। हमारी पदयात्रा है, मैं साइकिल भी चलाता हूं, गिरता हूं और फिर उठता हूं। फिर साइकिल चलाता हूं। इसी तरह पदयात्रा भी होगी। हमारा एक ही मकसद है भाजपा को हराना।
पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुए थे तेजप्रताप

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक हो रही थी, जिसमें विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष सब शामिल थे। लेकिन, तेजप्रताप यादव शामिल नहीं हुए। न ही इस बात को लेकर उस वक्त उन्होंने कोई सफाई दी थी। हालांकि, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने इस बारे में बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि तेज और तेजस्वी यादव के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है। दोनों भाई एक हैं। वो लालू प्रसाद के परिवार से अपने सालों पुराने संबंध की दुहाई देते हैं। हालांकि, बैठक में शामिल नहीं होने पर तेजप्रताप और तेजस्वी के रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ने लगी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो