scriptसंसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, लोकसभा अध्यक्ष समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू | swachhta abhiyan: Om birla clean Parliament premises with MPs | Patrika News

संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, लोकसभा अध्यक्ष समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2019 02:19:03 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Swachhta Abhiyan लोकसभा अध्यक्ष समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू
दो दिवसीय स्वच्छता अभियान ( Swachhta Abhiyan ) का आगाज
रविवार को भी संसद परिसर में स्वच्छता अभियान जारी रहेगा

Swachhta Abhiyan

संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, लोकसभा अध्यक्ष समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू

नई दिल्ली। संसद परिसर में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) के नेतृत्व में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान ( Swachhta Abhiyan ) का आगाज किया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( rajnath singh ), स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( harshvardhan ), वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) समेत बड़ी संख्या में मंत्री और सांसद शामिल हुए। रविवार को भी संसद परिसर में स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1149927084359376897?ref_src=twsrc%5Etfw
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने संसद परिसर में साफ सफाई के बाद महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) की प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं कर्मचारियों के साथ स्वच्छता ( Swachhta Abhiyan ) का संकल्प दिलवाया।
सितंबर में अमरीका जाएंगे पीएम मोदी, ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय से होंगे रूबरू

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस दौरान अपने संबोधन में ओम बिड़ला ( Om Birla ) ने कहा कि स्वच्छता देवत्व के तुल्य होती है एवं स्वच्छता ( Swachhta Abhiyan ) से समाज स्वस्थ होता है।

उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है। यह भावना हर व्यक्ति में होगी उस दिन यह मिशन सही मायने में सार्थक साबित होगा।

अलगाववादियों के बंद से अमरनाथ यात्रा स्थगित, जम्मू से श्रीनगर को यात्रियों की आवाजाही रुकी

swachhta abhiyan

लोकसभा अध्यक्ष ( Om Birla ) ने कहा कि अभियान का मकसद इसे संसद से सभी सदस्यों के जरिए गांव-गांव तक पहुंचाना है।

swachhta abhiyan

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश की 130 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी संसद सदस्य इस नई शुरुआत को जन जन तक पहुंचाए।

मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान- दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में भय का माहौल

swachhta abhiyan

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने भी आह्वान किया था कि देश के सभी शहर को स्वच्छ ( Swachhta Abhiyan ) करना है।

swachhta abhiyan
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो