scriptसनी देओल ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, अमित शाह से मुलाकात कर सुलझाएंगे यह मसला! | sunny deol wrote letter to Home Ministry over NSG Center in Punjab | Patrika News

सनी देओल ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, अमित शाह से मुलाकात कर सुलझाएंगे यह मसला!

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2019 02:28:56 pm

Submitted by:

Mohit sharma

पंजाब में लगातार मिल रहे आतंकी हमलों का इनपुट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम
गृह मंत्रालय ने पठानकोट में NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का क्षेत्रीय सेंटर बनाने का निर्णय लिया
सनी देओल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख एनएसजी सेंटर किसी और जगह शिफ्ट न किए जाने की मांग की

d.png

,,

नई दिल्ली। पंजाब में लगातार मिल रहे आतंकी हमलों का इनपुट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने पठानकोट में NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का क्षेत्रीय सेंटर बनाने का निर्णय लिया है।

यही नहीं मंत्रालय ने इसके लिए पठानकोट और अमृतसर जिला प्रशासन को 25 एकड़ जमीन मुहैया करवाने के लिए पत्र भी लिखा है।

वहीं, जमीन के मसले को लेकर पठानकोट जिला प्रशासन और नगर निगम में विवाद खड़ा हो गया है। यही वजह है कि अब सेंटर को अमृतसर भी शिफ्ट किए जाने की चर्चा चल निकली हैं।

रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य

d1_1.png

रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री

वहीं, नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने सनी देओल से मिल जिला प्रशासन पर जमीन मुहैया कराने को लेकर राजनीति का आरोप लगाया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सांसद सनी देओल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख एनएसजी सेंटर किसी और जगह शिफ्ट न किए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट के अनुसार पत्र में सनी देओल ने कहा है कि पाकिस्तान की सीमा के साथ लगने की वजह से पठानकोट अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में NSG का सेंटर पठानकोट में बनना चाहिए।
चंद्रयान-2: चांद पर निकला दिन, सूरज की रोशनी लैंडर विक्रम में डालेगी नई जान!

d2.png

चंद्रयान-2: धरती पर समृद्धि का द्वार खोल सकता है इसरो का यह मिशन, रच जाएगा इतिहास

मेयर अनिल वासुदेवा की मानें तो सांसद सनी देयोल दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर इस मसले को सुलझाएंगे।

आपको बता दें कि पाक सीमा से सटा भारत का पंजाब राज्य लगातार आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है। यही वजह है कि आतंकी हमले के इनपुट के चलते गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो