scriptTejashwi Yadav की वापसी, ट्विटर पर लिखा- इलाज करवाने के कारण राजनीति से था दूर | RJD Leader Tejashwi Yadav Back In Bihar Politics After Long Time | Patrika News

Tejashwi Yadav की वापसी, ट्विटर पर लिखा- इलाज करवाने के कारण राजनीति से था दूर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2019 11:56:21 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

Tejashwi Yadav ने ट्वीट कर विरोधियों पर साधा निशाना
मेरी बीमारी का विरोधियों ने जमकर उठाया फायदा- तेजस्वी यादव
चमकी बुखार पर भी तेजस्वी यादव ने दिया बयान

Tejasvi Yadav

Tejashwi Yadav की वापसी, ट्विटर पर लिखा- इलाज करवाने के कारण राजनीति से था दूर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) के बाद से गायब चल रहे RJD नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की वापसी हो गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि इलाज करवाने के कारण पिछले कुछ दिनों से मैं राजनीति से दूर था। लेकिन, इस बीच मेरे विरोधियों ने इसका जमकर फायदा उठाया और कई मसालेदार कहानियां बनाई।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘ दोस्तों! पिछले कुछ हफ्तों से मैं अपनी बीमारी का इलाज करवाने में व्यस्त था। स्पोर्ट्स इंजरी ( ligament & ACL injury ) का मैं इलाज करवा रहा था। लेकिन, मेरी गैरमौजूदगी में मेरे विरोधियों और मीडिया के भी एक तबके ने मसालेदार कहानियां गढ़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हैं।’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1144818637636636673?ref_src=twsrc%5Etfw
तेजस्वी का ट्विटर वॉर

तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘AES के कारण राज्य में सैकड़ों गरीब बच्चों की असामयिक मौत के बाद मैंने लगातार इस दुखद क्षण में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से प्रभावित परिवारों का दौरा करने के लिए कहा। RJD के संसद में सवाल उठान के बाद ही PM ने भी कदम उठाए।’
RJD नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए यह इशारा कर दिया है कि उनकी वापसी हो गई है और जल्द ही वो एक बार फिर राजनीति के मैदान में कूदने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से विपक्षी दल तेजस्वी यादव को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। BJP और JDU के नेताओं का कहना था कि चुनाव में हार से तेजस्वी यादव गायब हो गए हैं।
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1144822519284658176?ref_src=twsrc%5Etfw
यहां आपको बता दें कि शुक्रवार से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। लेकिन, सत्र के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष गायब रहे। मीडिया ने जब तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की मां राबड़ी देवी से इस बारे में सवाल किया था तो वह भड़क गई थीं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि तेजस्वी तो आपके घर में हैं। अब देखना यह है कि तेजस्वी यादव आखिरकार कब विधानसभा पहुंचते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो