scriptओडिशा: पीएम ने रखी तालचेर प्लांट की नींव, बोले- 36 महीने बाद मैं उद्घाटन करने आऊंगा | PM Narendra Modi at a public rally after lays foundation stone of Talcher Fertiliser Plant | Patrika News

ओडिशा: पीएम ने रखी तालचेर प्लांट की नींव, बोले- 36 महीने बाद मैं उद्घाटन करने आऊंगा

Published: Sep 22, 2018 12:11:12 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

मोदी ने कहा कि देश में एक प्रधानमंत्री थे जो कहा करते थे कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।

modi

ओडिशा: पीएम ने रखी तालचेर प्लांट की नींव, बोले- 36 महीने बाद मैं उद्घाटन करने आऊंगा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर हैं। यहां के कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। भुनेश्वर पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी में तालचेर उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी। यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा। इसे चालू करने के लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है।

36 महीने बाद आकर करुंगा उद्घाटन: मोदी

शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों ने इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन हमारा मकसद भारत को नई ऊंचाई पर ले जाना है। यहां के फर्टिलाइजर जैसे प्रोटेक्ट आने वाले दिनों में देश के विकास का मुख्य केंद्र बनेगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि 36 महीने बाद आकर इस प्लांट का उद्घाटन भी करूंगा।

रफाल पर जंग: अरविंद केजरीवाल का सरकार पर हमला, पीएम मोदी से पूछे 3 तीखे सवाल

https://twitter.com/hashtag/Odisha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली से चला पैसा पूरी तरह से आप तक पहुंचे: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक प्रधानमंत्री थे जो कहा करते थे कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। ये सिलसिला लंबे समय तक चला लेकिन अब नहीं। केंद्र की बीजेपी सरकार ने तय किया है कि जो पैसा आपके लिए भेजा जाता है वो शत प्रतिशत लाभार्थी के खाते में ही पहुंचे। इसके लिए पिछले चार साल में हमने देश के ग्रामीण इलाकों के बैंकिग सिस्टम से जोड़ने में पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसी वजह से ओडिशा से एक करोड़ 30 लाख से अधिक लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।

आयुष्मान भारत पर पटनायक को घेरा

मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा। ओडिशा सरकार ने अब तक इस योजना से जुड़ने के लिए सहमति नहीं जताई है। मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी मिले मोदी
शनिवार को भुनेश्वर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया। इसके बाद पीएम का काफिला तालचर पहुंचा जहां उन्होंने आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

कोल गैस से चलने वाला देश का पहला उर्वरक संयंत्र

बता दें कि तालचेर उर्वरक कारखाना देश का भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा जो कोयला गैस से चलेगा। गेल इंडिया की इसमें 35 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। एफसीआईएल की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि आरसीएफ तथा कोल इंडिया प्रत्येक की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। उद्यम की शेष 48 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और वित्तीय संस्थानों को दी जाएगी। तलचर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड नामक दूसरे संयुक्त उद्यम में आरसीएफ और सीआईएल प्रत्येक की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि गेल और एफसीआईएल की इसमें 10-10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो