scriptPM मोदी की मतदाताओं से अपील- वोट डालें, लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बनें | PM Narendra Modi appeals to voters for cast votes in Assembly election | Patrika News

PM मोदी की मतदाताओं से अपील- वोट डालें, लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बनें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2019 07:59:28 am

Submitted by:

Mohit sharma

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभाओं चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है
PM मोदी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है

a.png

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभाओं चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसके साथ ही भारत के विभिन्न हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से घरों से बाहर निकल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं इन राज्यों और सीटों के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करें। मुझे उम्मीद है कि युवा बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा में आज यानी सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव जारी है। इस बार चुनाव में 20 से 29 आयु वर्ग के करीब 22 फीसदी मतदाता मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ऐसा सामाजिक विश्लेषकों का मानना है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 40,67,413 मतदाता 20 से 29 आयु वर्ग के हैं और 44,92,809 मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग समूह के हैं।

1.83 करोड़ मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 3,82,446 है।

 

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राजधानी दिल्ली पर मंडराया खतरा, जैश के निशाने पर 400 से ज्यादा इमारतें

राज्य में 80 से ज्यादा आयु वर्ग में 4,18,961 मतदाता हैं। 40 से 49 आयु वर्ग में कुल 35,67,536 मतदाता हैं।

50 से 59 आयु वर्ग में 27,90,783 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग में 17,39,664 मतदाता और 70-79 आयु वर्ग में 8,22,958 मतदाता हैं।

राज्य में पुरुष मतदाता 98.7 लाख और महिला मतदाता 85.1 लाख हैं और थर्ड जेंडर में 252 मतदाता हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

19,578 मतदान केंद्र में से 153 सहायक मतदान केंद्र हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि प्रचार अभियान का मकसद बड़ी संख्या में मतदाताओं को बाहर लाना और 21 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो