बिहार चुनाव में बेहतर नहीं रहा हमारा प्रदर्शन: कांग्रेस

- कांग्रेस जनरल सेकेट्री का आया बयान, वाम और राजद ने किया हमसे बेहतर प्रदर्शन
- कांग्रेस का बेहतर पदर्शन बदल सकता है था चुनाव की तस्वीर, की जाएगी पूरी समीक्षा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है कि अगर उनका प्रदर्शन बेहतर होता तो बिहार नतीजों में तस्वीर कुछ और ही दिखाई देती। कांग्रेस महासचिव की ओर से कहा गया है कि चुनाव पर पूरी समीक्षा के बाद हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
We will hold discussions with our top leadership in Bihar, our election candidates & our District Congress Committees, and reach a conclusion. We will then inform the High Command: Tariq Anwar, Congress General Secretary #BiharResult https://t.co/vdaYSV5LyA
— ANI (@ANI) November 12, 2020
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हमारा प्रदर्शन राजद और वाम दलों जितना अच्छा नहीं था। उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। अगर हमने उनकी तरह प्रदर्शन किया होता, तो बिहार में महागठबंधन होता। बिहार के लोग ऐसा ही चाहते थे और एक बदलाव के लिए अपना मन बना चुके थे।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम बिहार में अपने शीर्ष नेतृत्व, हमारे चुनाव उम्मीदवारों और हमारी जिला कांग्रेस समितियों के साथ चर्चा करेंगे, और एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इसके बाद हम हाईकमान को सूचित करेंगे। आपको बता दें कि मौजूदा चुनाव में कांग्रेंस को 19 सीटें मिली हैं। जबकि बीते 2015 के चुनाव में 27 सीटों पर कांग्रेस जीती थी।