scriptचुनाव नतीजों से पहले घाटी में चढ़ा राजनीतिक पारा, उमर अब्दुल्ला ने फिर बताया सरकार गठन का फॉर्मूला | omar abdulla set new formula to form jammu kashmir govt | Patrika News

चुनाव नतीजों से पहले घाटी में चढ़ा राजनीतिक पारा, उमर अब्दुल्ला ने फिर बताया सरकार गठन का फॉर्मूला

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2018 03:22:36 pm

चुनाव नतीजों से पहले घाटी में चढ़ा राजनीतिक पारा, उमर अब्दुल्ला ने फिर बताया सरकार गठन का फॉर्मूला

omar

चुनाव नतीजों से पहले घाटी में चढ़ा राजनीतिक पारा, उमर अब्दुल्ला ने फिर बताया सरकार गठन का फॉर्मूला

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधासनभा चुनाव के परिणामों से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सियासी हलचल शुरू हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए वे पीडीपी और कांग्रेस के साथ जाने के लिए तैयार हैं। यही नहीं उमर ने कहा है भाजपा पर भी निशाना साधा है। उमर ने कहा है कि भाजपा लोगों के बताए कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए किसे अपना उम्मीदवार बनाया है।
पीडपी-भाजपा के अलग होने के बाद से ही प्रदेश में सरकार बनाने का संकट चल रहा है। हाल में कांग्रेस और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाने का नया फॉर्मूला बनाया था। ये फॉर्मूला काम कर पाता इससे पहले ही राज्यपाल ने आनन फानन में विधानसभा ही भंग कर दी।
ये था पूरा मामला
दरअसल 21 नवंबर को पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन से सरकार बनाने संबंधी पत्र को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजभवन को फैक्स से भेजने की कोशिश की थी। लेकिन 2 घंटे की कोशिश के बाद भी कामयाब नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्होंने अपनी चिट्ठी पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की और फिर राजभवन को ई-मेल के जरिए पत्र भेजा. इस बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी. इसी के साथ एक फैक्स के अटक जाने से घाटी में सरकार बनाने की संभावना भी खत्म हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो