script

कश्मीर में आतंक के जहर लिए कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार: मोदी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2019 08:45:10 am

Submitted by:

Chandra Prakash

जम्मू कश्मीर के अखनूर में पीएम मोदी की सभा
मोदी ने कांग्रेस, पीडीपी और एनसी पर बोला हमला
विपक्ष के नेता पाकिस्तान के हीरो बन गए

Narendra Modi

जम्मू कश्मीर में मोदी का प्रहार, विपक्ष के बयान पर पाकिस्तान में बजती तालियां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद बीजेपी के लिए वोट मांगने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी जम्मू कश्मीर के अखनूर पहुंचे हैं। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने अलगाववादियों, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत समेत समूचे विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकियों के सरपरस्तों को पाकिस्तान हाथों-हाथ ले रहा है।

PM के ‘सराब’ का सपा ने दिया जवाब, मोदी-शाह के जोड़ी को बताया ‘नशा’

https://twitter.com/ANI/status/1111240927597809665?ref_src=twsrc%5Etfw
आतंक के साथी चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर एक बात कान खोलकर सुन लें, भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा। ये वो लोग हैं जिन्होंने भारत के सामर्थ्य पर भी कभी भरोसा नहीं किया। इनके पास बड़े और कड़े फैसले लेने कि हिम्मत ही नहीं है। ये मरे-पड़े लोग हैं: मोदी
जम्मू कश्मीर की स्थिति जो आज है इसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार है। इन्हीं के कारण कश्मीरी पंडितों को इतना कुछ सहना पड़ा। आतंकवाद का जो जहर घुला है उसके जिम्मेदार भी यही लोग हैं: पीएम
दो तीन दिन पहले जो हुआ वो और शर्मनाक है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक उम्मीदवार द्वारा अनाप शनाप बयान बाजी की गई ये पूरे देश ने देखा है । देश ये भी देख रहा है कैसे कांग्रेस ने इन लोगों के साथ हाथ मिलाया है। क्या कांग्रेस का हाथ ऐसे ही लोगों के साथ है जो भारत के खिलाफ बोलें?: पीएम
आज आतंकी और आतंक के सरपरस्त ये दुआ मांग रहे हैं कि कुछ भी हो जाए। मगर चौकीदार से जैसे तैसे छुटकारा मिल जाए और ये महामिलावटी दिल्ली में बैठ जाएं। लेकिन क्या देश को ये मंजूर है?: पीएम मोदी
बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के नेता ऐसी बात कर रहे हैं, जो भारत के पक्ष में नहीं है। इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर के नेता भी ऐसी बात कर रहे जो गांव में रहने वाले लोगों को मंजूर नहीं है पूरा देश आज एक सुर में और एक स्वर में बात कर रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेता दूसरे ही सुर अलाप रहे हैं: मोदी
https://twitter.com/ANI/status/1111244309926305792?ref_src=twsrc%5Etfw
सीमापार आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में है। पहली बार ऐसे हुआ है कि सीमा पार भारत को दहलाने के लिए आने वाले आतंकी भी आज 100 बार सोच रहे हैं: पीएम
11 अप्रैल को जब आप कमल के फूल के सामने वाले ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो उसकी आवाज देश के भीतर जमें आतंकियों के और उसके साथियों में तो खलबली मचाएगी ही और साथ में सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी: PM
मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब में पूरे देश से आशीर्वाद लेने निकला हूं तो पहले दिन जम्मू में मुझे माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है: पीएम

ट्रेंडिंग वीडियो