scriptलोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा | Lok Sabha Elections 2019: Congress announces sixth list, 9 candidates announced | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2019 06:47:04 am

Submitted by:

Anil Kumar

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छठी सूची में केरल और महाराष्ट्र के 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
कांग्रेस अब तक 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
 

कांग्रेस पार्टी

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को देर रात अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल दो राज्यों के 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने केरल के दो और महाराष्ट्र के 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बता दें कि कांग्रेस ने अबतक कुल 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले सोमवार की देर रात को कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची जारी की थी, जिसमें 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था।

https://twitter.com/ANI/status/1108065646603063299?ref_src=twsrc%5Etfw

केरल के दो और महाराष्ट्र के 7 उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि कांग्रेस ने केरल के दो और महाराष्ट्र के 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले कांग्रेस ने चौथी सूची में केरल के 12 और दूसरी सूची में महाराष्ट्र के पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। छठी सूची में केरल के शनीमोल उसमान को अल्लापुजा और अदूर प्रकाश को अटिंगल से टिकट दिया गया है। जबकि महाराष्ट्र के केसी पाडवी को नांदुरबार, कुणाल रोहिदास पाटिल को धुले, चारुलत्ता खाजासिंह को वर्धा, माणिकराव ठाकरे को यवतमाल-वसीम, एकथान गायकवाड को मुंबई साउथ-सेंट्रल, भावुसाहेब कांबले को सिर्डी, नवीनचंद्र भांडीवेडकर को रतनागिरि-सिन्धुदुर्ग से टिकट दिया गया है।

लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दिया इस्तीफा

अबतक 146 उम्मीदवारों का एलान

बता दें कि कांग्रेस ने अबतक लोकसभा के लिए 146 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पहली सूची में 15 नाम (यूपी के 11 और गुजरात के 4 नाम), दूसरी सूची में 21 सीटें (16 उत्तर प्रदेश और पांच महाराष्ट्र), तीसरी सूची में 18 सीटें (असम के 5, मेघालय के 2, यूपी, नगालैंड और सिक्किम के 1-1, तेलंगाना के 8 उम्मीदवार), चौथी सूची में 27 (अरुणाचल की 2, छत्तीसगढ़ की 5, केरल की 12, यूपी की 7 और अंडमान निकोबार की 1 सीट), पांचवीं सूची में 56 (आंध्र प्रदेश से 22, असम से 5, ओडिशा से 6, तेलंगाना से 8, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 11 और लक्ष्यद्वीप से 1) और अब छठी सूची में 9 (केरल से 2 और महाराष्ट्र से 7) उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो