scriptलोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में होगा साफ अंदाजा, इन जगहों पर पड़ेंगे वोट | Lok sabha election 2019 second phase seat name and list | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में होगा साफ अंदाजा, इन जगहों पर पड़ेंगे वोट

locationनई दिल्लीPublished: Apr 15, 2019 03:29:20 pm

Submitted by:

Vineeta Vashisth

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे दौर का मतदान 18 अप्रैल को
पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में स्थिति कुछ साफ होगी
13 राज्यों की 97 सीटों पर होगी जोर आजमाइश

lok sabha election 2019

लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में होगा साफ अंदाजा, इन जगहों पर पड़ेंगे वोट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे दौर का मतदान 18 अप्रैल को होने जा रहा है। हालांकि 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में स्थिति साफ नहीं हो पाई और उम्मीद की जा रही है कि किस दल का पलड़ा भारी होगा, ये दूसरे चऱण में साफ हो जाएगा। दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। कल इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा।
आइए जानते हैं कि 13 राज्यों की किन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा

उत्तर प्रदेश की आठ सीटें

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर सभी दलों के प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना लोकसभा सीट शामिल हैं।
बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चऱण में वोट डाले जाएंगे। इन सीटों में बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर जैसी लोकसभा सीट शामिल हैं।

महाराष्ट्र में बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर जैसी सीटों पर प्रत्याशी अपना दम खम ठोकेंगे।
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे जबकि त्रिपुरा में केवल त्रिपुरा पूर्व सीट पर मत पड़ेंगे। जबकि मणिपुर में केवल अांतरिक मणिपुर को दूसरे चरण के मतदान के लिए चुना गया है।
बात करें ओडिशा की तो यहां बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का यानी कुल पांच सीटों पर मतदान होगा जबकि पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज की सीटों पर मतदान होगा।

सुषमा स्वराज की मुलायम को हिदायत- रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण, भीष्म की तरह न साधें चुप्पी
कर्नाटक की जिन सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा उनमें उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण जैसी सीटें शामिल हैं।

असम में करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई और नौगांव में वोट डाले जाएंगे और वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर की दो सीटों श्रीनगर और उधमपुर सीट पर मतदान होगा। पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर भी दूसरे ही चरण में मतदान होगा।
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया का बड़ा बयान, अब चामुंडेश्‍वरी से नहीं लडूंगा चुनाव

दूसरे चरण में जिस राज्य की सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव हो रहा है, वो राज्य है तमिलनाडु। तमिलनाडु की ३९ लोकसभी सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमे तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथूकुडी, टेनकासी और कन्याकुमारी लोकसभा सीट शामिल हैं।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok Sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो