scriptकर्नाटक के मंत्री रेवन्ना का ऐलान, मोदी वाराणसी से चुनाव जीते तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास | Karnataka Minister HD Revanna says I will retire if modi becomes PM again | Patrika News

कर्नाटक के मंत्री रेवन्ना का ऐलान, मोदी वाराणसी से चुनाव जीते तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2019 05:55:41 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

JDS नेता एचडी देवेगौड़ा के बेटे का ऐलान
मोदी जीते तो छोड़ दूंगा राजनीति: रेवन्ना
इस बार सत्ता में नहीं आएगा बीजेपी: रेवन्ना

Karnataka Minister

कर्नाटक के मंत्री रेवन्ना का ऐलान, मोदी वाराणसी से चुनाव जीते तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के दोबारा जीत को लेकर कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने अजीबो गरीब दावा किया है। जेडीएस नेता ( Janata Dal-Secular ) और पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना ( HD Revanna ) ने ऐलान किया कि अगर नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट ( Varanasi Lok sabha ) से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

पीएम मोदी का आरोप- कांग्रेस ने वोट के लिए असम में घुसपैठ को बढ़ावा दिया

बीजेपी को सत्ता से दूर करना है: रेवन्ना

बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर मैसुरू में रेवन्ना ने कहा कि अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यूपीए को दोबारा सत्ता में लाने और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है। देश को बचाने के लिए ही हमारी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस से गठबंधन किया है, क्योंकि हमने देश भर के परेशान किसानों के हितों की रक्षा की है।

इन 5 कारणों से 2014 से अलग है 19 का मुकाबला, बदल सकता है देश का राजनीतिक समीकरण

मोदी ने किसानों के लिए क्या किया?

रेवन्ना ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि मोदी ने पिछले पांच सालों में किसानों के लिए क्या किया है। राज्य सरकार ने हालांकि 15 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार को उनकी सूची भेजी थी, जिसके लिए मोदी कहते हैं कि केंद्र को वह सूची अभी तक नहीं मिली है। यह झूठ है।

बता दें कि रेवन्ना जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई है।

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो