scriptजम्मू एवं कश्मीर: पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम | Jammu-Kashmir: Voting begins for first phase of Panchayat polls | Patrika News

जम्मू एवं कश्मीर: पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम

Published: Nov 17, 2018 09:09:44 am

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। राज्य में पंचायत चुनाव नौ चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।

news

जम्मू एवं कश्मीर: पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। राज्य में पंचायत चुनाव नौ चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों के अनुसार पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 4048 पंच वार्डों के लिए 5951 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यह चुनाव कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के 2 जिलों और जम्मू संभाग के 7 जिलों में संपन्न कराया जाएगा।

यहां हो रहा चुनाव

– किश्तवाड़ में 50 सरपंच हलका के लिए 107 व 358 पंच वार्ड के लिए 494 उम्मीदवार
– डोडा में 52 सरपंच हलका के लिए 190 व 364 पंच हलका के लिए 626 उम्मीदवार
– रामबन में 27 सरपंच हलका के लिए 89 व 195 पंच वार्ड के लिए 337 उम्मीदवार
– उधमपुर में 42 सरपंच हलका के लिए 162 व 332 पंच वार्ड के लिए 779 उम्मीदवार
– कठुआ जिले में 29 सरपंच हलका के लिए 114 व 209 पंच वार्ड के लिए 450 उम्मीदवार
– राजोरी जिले में 35 सरपंच हलका के लिए 121 व 253 पंच वार्ड के लिए 469 उम्मीदवार
– पुंछ जिले में 53 सरपंच हलका के लिए 162 व 419 पंच वार्ड के लिए 736 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।
बहू ने ससुर पर बताया आत्मा का साया, परिवार के साथ मिलकर कर डाली वृद्ध की हत्या

https://twitter.com/ANI/status/1063626628859875330?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव 17 नवम्बर को और आखिरी चरण के लिए मतदान 11 दिसम्बर को होंगे। मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। यहां पिछली बार घाटी में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे। आपको बता दें कि हाल ही में स्थानीय शहरी निकायों के लिए चुनाव चार चरणों में आयोजित हुए थे और इसके परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित किए गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो