scriptगृह मंत्री बनने पर अमित शाह को ‘हार्दिक’ बधाई, पटेल ने कहा- ‘भक्त पूछ रहे अब तेरा क्या होगा’ | hardik patel big attack on amit shah | Patrika News

गृह मंत्री बनने पर अमित शाह को ‘हार्दिक’ बधाई, पटेल ने कहा- ‘भक्त पूछ रहे अब तेरा क्या होगा’

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2019 06:37:28 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज
भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा- पटेल

hardik patel

गृह मंत्री बनने पर अमित शाह को ‘हार्दिक’ बधाई, पटेल ने कहा- ‘भक्त पूछ रहे अब तेरा क्या होगा’

नई दिल्ली। देश में मोदी सरकार-2 का आगाज हो चुका है। मंत्रियों के विभाग भी बंट चुके हैं और सभी ने अपना पदभार भी संभाल लिया है। मंत्रियों को लगातार बधाई भी मिल रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात से कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने अमित शाह को गृह मंत्री बनने पर बधाई दी है। इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर उनके कुछ भक्त मुझे धमकी भरे संदेश भी भेज रहे हैं।
पढ़ें- क्या NDA से अलग होने के लिए तैयार है नीतीश का कुनबा ?

हार्दिक पटेल का शाह को लेकर बड़ा बयान

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ‘अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक। मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं। भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा ? चलों जैसी भगवान की इच्छा !’ हार्दिक के इस बयान अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि पहली बार लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है।
पढ़ें- आंध्र प्रदेश: YSR कांग्रेस और TDP कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत

गुजरात के गृह मंत्री भी रहे चुके हैं शाह

गौरतल है कि इससे पहले नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस वक्त मोदी सरकार में शाह को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया था। उस दौरान भी पटेल ने अमित शाह पर जमकर निशाना साधा था। लेकिन, लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में एक बार फिर क्लीन स्वीप किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो