scriptकांग्रेस को पूर्व PM देवेगौड़ा की नसीहत, महागठबंधन से पहले सहयोगी पार्टियों के साथ करें अच्छा व्यवहार | former Prime Minister Deve Gowda Advice to Congress, cooperate with regional and good local parties | Patrika News
राजनीति

कांग्रेस को पूर्व PM देवेगौड़ा की नसीहत, महागठबंधन से पहले सहयोगी पार्टियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

जनता दल (सेक्युलर) के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को अपने सहयोगी पार्टियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी है।

नई दिल्लीJan 04, 2019 / 06:34 pm

Anil Kumar

कांग्रेस को पूर्व PM देवेगौड़ा की नसीहत, सहयोगी पार्टियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

कांग्रेस को पूर्व PM देवेगौड़ा की नसीहत, सहयोगी पार्टियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

बेंगलुरु। आम चुनाव 2019 का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक-दूसरे को मात देने के लिए तमाम तरह की रणनीति और गठबंधन से लेकर महागठबंधन बनाने की कवायद की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी समय-समय पर कई दल सामने आ खड़े होते हैं जिससे मामला उलझ जाता है। इसी कड़ी में अब महागठबंधन बनाने में जुटे बिपक्षी दलों को एक करारा झटका लगा है। दरअसल कर्नाटक में एक साथ सत्ता पर काबिज जेडीएस ने कांग्रेस को नसीहत दी है। दरअसल जनता दल (सेक्युलर) के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को अपने सहयोगी पार्टियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन बनाने से पहले कांग्रेस सभी क्षेत्रीय दलों और अपने सहयोगियों से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें सम्मान दें।

चुनाव से पहले चंद्रबाबू नायडू ने चला बड़ा सियासी दांव, आंध्र के बेरोजगार ब्राह्मणों को कार देने का ऐलान

सीएम कुमारस्वामी ने भी कांग्रेस को घेरा

आपको बता दें कि गुरुवार की रात बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए कांग्रेस बड़े भाई की तरह है। लेकिन महागठबंधन बनाने से पहले छोटे और सहयोगी दलों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर अभी बातचीत होनी बाकी है। बता दें कि इस बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में गठबंधन की सरकार चलाने में जो भी तकलीफें आ रही है उसे बर्दाश्त करें। इस संबंध में देवेगौड़ा ने कहा कि ‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। क्योंकि मुझे मालूम है कि गठबंधन सरकार चलाने में कुमारस्वामी को कितनी परेशानियां हो रही होंगी। हालांकि कुमारस्वामी को लक्ष्य पाने के लिए इसे बर्दाश्त करना होगा। जो भी तकलीफें हों, पार्टी को उसे नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।’

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Political / कांग्रेस को पूर्व PM देवेगौड़ा की नसीहत, महागठबंधन से पहले सहयोगी पार्टियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो