script

धर्मेंद्र प्रधान के नवीन पटनायक पर गंभीर आरोप, राज्य में लागू नहीं होने दी आयुष्मान भारत योजना

locationनई दिल्लीPublished: Dec 16, 2018 07:39:00 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘आयुष्मान भारत योजना’ को हमारी सरकार ने पूरे देश में लागू किया है

Dharmendra Pradhan

Dharmendra Pradhan

खुर्दा। मोदी सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार को ओडिशा पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाया। मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘आयुष्मान भारत योजना’ को हमारी सरकार ने पूरे देश में लागू किया है, लेकिन राज्य सरकार ने ओडिशा के लोगों को इस योजना से वंचित रखा है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा ‘आयुष्मान भारत योजना’ को लागू नहीं किए जाने से वह (नवीन पटनायक) ओडिशा के लोगों और गैर-निवासी ओडिया लोगों को चिकित्सा सेवाओं से वंचित रख रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री के पास ओडिया लोगों के लिए कुछ भावनाएं हैं, तो मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो अपना गौरव भूल जाएं और ओडिशा में आयुषमान भारत को लागू करें।’

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर को झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। प्रधानमंत्री मोदी के जरिए लॉन्च की गई इस योजना से 10 करोड़ परिवारों को फायदा मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं इसमें कोई प्रीमियम देने की जरूरत भी नहीं होगी। साथ ही इस योजना से हर साल 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो