scriptउत्तराखंड के शहीदों से घर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात | congress President Rahul Gandhi meets the family of martyr Chitresh Bisht and Mohan Lal | Patrika News

उत्तराखंड के शहीदों से घर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात

Published: Mar 16, 2019 04:48:45 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

राजनीतिक रैली के बाद शहीदों के घर गए कांग्रेस अध्यक्ष
शहीद मोहन लाल रतूड़ी और मेजर चित्रेश के परिजनों से की बातचीत
देहरादून रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला

congress President Rahul Gandhi

उत्तराखंड के शहीदों से घर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के परेड ग्राउंड में रैली के बाद शहीदों परिजनों से मिले हैं। वे राजौरी आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए शहीद मेजर चित्रेश बिष्‍ट और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवान मोहन लाल के घर पहुंचे।

https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पुलवामा हमले के शहीद के पिता से की मुलाकात

राहुल गांधी ने उत्तरकाशी के एमडीडीए कॉलोनी स्थित शहीद CRPF एएसआइ मोहन लाल रतूड़ी के परिवार वालों से मिले। यहां कांग्रेस अध्यक्ष ने काफी देर तक परिजनों से बातचीत की और संवेदना व्यक्त की। राहुल ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में रतूड़ी शहीद हुए थे।

चौकीदार को चोर कहने वाला खुद बेल पर बाहर: सुब्रमण्यम स्वामी

https://twitter.com/ANI/status/1106846541187211264?ref_src=twsrc%5Etfw

मेजर चित्रेश के परिजनों से बातचीत

इससे पहले रैली खत्म करने के तुरंत बाद राहुल गांधी नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर गए थे। यहां राहुल ने करीब 15 मिनट तक शहीद चित्रेश के पिता और परिजनों से बात की। 16 फरवरी को राजौरी एलओसी पर हुए आईईडी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश शहीद हुए थे। सात मार्च को उनकी शादी होनी थी। इसके लिए दोनों परिवारों में तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन पुलवामा हमले के दो दिन बाद जब बेटे की शहादत की खबर आते ही पूरा परिवार सन्न रह गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो