scriptबीजेपी महिला प्रवक्ता का आरोप, TMC नेता ने दी थप्‍पड़ मारने की धमकी | BJP spokesperson nupur sharma says, TMC leader threatens to slap | Patrika News

बीजेपी महिला प्रवक्ता का आरोप, TMC नेता ने दी थप्‍पड़ मारने की धमकी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2019 10:37:19 am

Submitted by:

Shivani Singh

नुपूर शर्मा ने कहा कि इसी साल एक और टीएमसी प्रवक्ता ने उन्हें अपमानित करते हुए धमकी दी थी।

bjp

बीजेपी महिला प्रवक्ता का आरोप, TMC नेता ने दी थप्‍पड़ मारने की धमकी

नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस प्रवक्त में उन्हें धमकी दी है। यह धमकी उन्हें टीवी चैनेल डिबेट में दी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले में भी टीएमसी के प्रवक्ता ने उन्हें धमकी दी थी। बता दें कि यह बाते नुपूप शर्ना ने ट्वीट कर बया की है।

यह भी पढ़ें

ED ने रॉबर्ट वाड्रा को आज फिर बुलाया, कल 5 घंटे तक हुई थी पूछताछ

नुपूर शर्मा का ट्वीट

नुपूर शर्मा ने ट्वीट किया, ‘टीएमसी प्रवक्ता इंदिरा तिवारी ने टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान मंगलवार की शाम मुझे धमकी दी और अपमानित किया। उन्होंने मुझे कहा ‘दो थप्पड़ मारेंगे’। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे लिखा कि एक पुरुष टीएमसी प्रवक्ता ने भी उन्हें पिछले साल इसी तरह से अपमानित करते हुए धमकी दी थी।’

 

https://twitter.com/Republic_Bharat?ref_src=twsrc%5Etfw

लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं, नुपूर के ट्वीट पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उनके समर्थन में रिट्वीट किया है। एक ट्वीटर युजर ने लिखा, ‘आप सिर्फ बीजेपी की प्रवक्ता ही नहीं हो बल्कि हमारे जैसे लाखों भारतीयों की बहन हैं। इन लोगों ने अगर गलती से भी ऐसी गलती कर दी, तो फिर ये समझ लें कि हमारी डिक्शनरी में ऐसे लोगों के लिए ‘माफी’ शब्द नहीं है!’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये अराजक तत्व अपना बिरोध सहन नहीं कर पा रहे है, सीधे धमकी देने पर उतारू हो जाते है और बात कर रहे हैं लोकतंत्र बचाने की।’

कौन हैं TMC प्रवक्ता?

आपको बता दें कि नुपूर शर्मा को धमकी देने वाली महिला का नाम इंदिरा तिवारी है। वह हिंदू महसभा की महासचिव और तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता हैं। इंदिरा तिवारी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके साथ वह कॉलेज के समय में सक्रिय छात्र राजनीति में शामिल थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें बनारस संसदीय सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा था।

गौरतलब है कि टीवी चैनेल डिबेट में इस तरह की धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर की टीवी चैनेल डिबेट में राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ता एक दूसरें को चर्चा के दौरान इस तरह की धमकी दे देते हैं। अभी हाल ही में ऐसा की एक मामला सामने आया था, जिसमें टीवी डिबेट के दौरान किसी पार्टी के नेता ने न्यूज एंकर को अपशब्द बोल दिए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो