scriptसांप्रदायिक भाषण पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष को नोटिस | BJP Mumbai President get Notice for communal speech | Patrika News

सांप्रदायिक भाषण पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष को नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2019 07:05:54 pm

बीजेपी मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात को चुनाव आयोग का नोटिस
भड़काऊ भाषण देने का आरोप

801.jpg
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को चुनाव प्रचार के दौरान उनके कथित सांप्रदायिक बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लोढ़ा ने हाल ही में मुस्लिम बहुल आबादी वाले मुंबादेवी क्षेत्र में कहा था कि ९० के दशक की शुरुआत में हुए बम विस्फोट के लिए विस्फोटक सामग्रियों का ‘निर्माण ५ किलोमीटर के दायरे में किया गया था।’
चुनाव आयोग ने इस भाषण पर संज्ञान लिया और उनसे इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में मौजूद ईसी की टीम ने भाषण को रिकॉर्ड किया था।

मुंबई में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं।
तेजी से बदल रही मौसम की चाल, देश के इन राज्यों में बढ़ जाएगी मुश्किल

ये था लोढ़ा का चुनावी भाषण

‘आप ये भी याद रखिए कि 1992 के दंगों के बाद, इस मुंबई में कितने बम ब्लास्ट हुए, कितनी गोलियां चलीं, ये सारा उद्योगिस्तान यहां के 5 किलोमीटर की गलियों के अंदर है और उनके वोट के साथ जो व्यक्ति चुनकर आएगा वो आने वाले समय में आपका क्या ध्यान रखेगा।’
हालांकि लोढ़ा ने किसी विशेष क्षेत्र का नाम नहीं लिया लेकिन जिस जगह वो भाषण दे रहे थे वो भिंडी बाजार और नागपाड़ा जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के करीब है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो