scriptमुख्य सचिव से मारपीट मामले में कोर्ट पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पुलिस को मिला नोटिस | Arvind Kejriwal arrives in court on Assault chief secretary case | Patrika News

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में कोर्ट पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पुलिस को मिला नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2018 09:47:09 pm

Submitted by:

mangal yadav

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाने का आरोप लगाया है।

Arvind Kejriwal

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में कोर्ट पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पुलिस को मिला नोटिस

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। केजरीवाल ने यह याचिका मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से आप के दो विधायकों द्वारा 19 फरवरी को हमले से जुड़े मामले में एजेंसी द्वारा विजुअल और रिकॉर्ड किए गए बयान को उन्हें दिए जाने मांग को लेकर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को केजरीवाल से पूछताछ की थी और उस दिन के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली थी। केजरीवाल के वकील बी. एस. जून ने अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल से पुलिस द्वारा 18 मई को रिकॉर्ड किए गए बयान की एक सीडी की प्रति देने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है।

29 मई को पेश होने का आदेश
अदालत ने जांचकर्ता अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर 29 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। केजरीवाल ने अदालत से कहा कि बीते शुक्रवार दिल्ली पुलिस ने उनके बयान को दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की थी। उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि उस दिन बाद में, पुलिस ने मीडिया से कहा कि केजरीवाल ने कुछ सवालों का विस्तार से और उचित उत्तर नहीं देकर बचने की कोशिश की, जो उनके अनुसार वास्तव में गलत है।

ये भी पढ़ेंः मुख्य सचिव मारपीट मामला: कैमरे के सामने सीएम केजरीवाल से हुई 3 घंटे पूछताछ

अतिरिक्त उप आयुक्त ने दिया था ये बयान
अतिरिक्त उप आयुक्त हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को तीन घंटे की पूछताछ के बाद मीडिया से कहा था, “मुख्यमंत्री से फिर से पूछताछ की जा सकती है और यदि आवश्यक हुआ तो पुलिस उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी, क्योंकि केजरीवाल ने ‘संतोषजनक’ जवाब नहीं दिया।” केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस के आचरण से संकेत मिलता है कि वह इस मामले में उन्हें या दूसरे आप नेताओं पर आरोप लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। केजरीवाल ने कोर्ट से कहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में गवाह के रूप में दर्ज कराए गए बयान के साथ छेड़छाड़ भी कर सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो