scriptक्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट को सलाह दे रहे हैं अमित शाह और योगी आदित्यनाथ | Amit Shah and Yogi Adityanath are advising to Supreme Court on sabarim | Patrika News

क्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट को सलाह दे रहे हैं अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

Published: Oct 28, 2018 03:15:25 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

पांच राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एकबार फिर राम मंदिर राग अलापना शुरु कर चुकी है। हालांकि हर नेता मंदिर मुद्दा उठाने के बाद इसे राजनीति से दूर रखने की बात कहते दिख रहे हैं।

Amit Shah and Yogi Adityanath

क्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट को सलाह दे रहे हैं अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। पिछले दिनों अपने ऐतिहासिक फैसलों की वजह से लगातार सुर्खियों में आए सुप्रीम कोर्ट पर अब बीजेपी के नेता टिप्पणी कर सुर्खियों में आ रहे हैं। सबरीमला मंदिर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ ने भी कुछ ऐसा कहा कि है विवाद शुरु हो गया है। सीएम योगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को सबरीमला मंदिर की तरह ही राम मंदिर पर भी अपना फैसला देना चाहिए। इन दोनों बयानों के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है।

सरदार पटेल जमीन से जुड़े थे और अब आसमान की भी शोभा बढ़ाएंगे: पीएम मोदी

https://twitter.com/hashtag/SabarimalaTemple?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राम मंदिर पर भी सबरीमला की तरह फैसला सुनाए कोर्ट: योगी

राम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु होने से पहले जमकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। शनिवार रात दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम योगी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। अगर सुप्रीम कोर्ट केरल के सबरीमला मंदिर पर अपना फैसला सुना सकता है तो हमारी भी अपील है कि अदालत को अयोध्या के राम मंदिर के मुद्दे पर भी फैसला देना चाहिए। बेशक इस बयान के बाद योगी ने कहा कि प्रभु राम पर करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना है, इसलिए इस मामले को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। लेकिन जिस तरह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एकबार फिर राम मंदिर राग अलाप रही है, उससे इस बयान का धार्मिक के साथ राजनीतिक मतलब निकलना लाजमी है।

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के बिगड़े बोले, सीएम ममता बनर्जी को कहा- ‘बेशर्म महिला’

https://twitter.com/hashtag/SabarimalaTemple?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री को संविधान का ज्ञान नहीं

योगी के बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत देश के लिए यह दुखद है कि यहां ऐसे मुख्यमंत्री भी हैं, जिन्हें संविधान तक का ज्ञान नहीं है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर से टाइटल सूट यानि जमीन विवाद पर सुनवाई होनी है।

https://twitter.com/AmitShah/status/1056133606186409990?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी अध्यक्ष ने सबरीमला पर किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध

केरल के कन्नूर में शनिवार को ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अमित शाह ने सबरीमला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया था। उन्होंने खुलकर कहा था कि कोर्ट को ऐसे आदेश नहीं देने चाहिए जो लोगों की आस्था का सम्मान न कर सकें। शाह ने कहा कि आर्टिकल 14 की दुहाई दी जाती है और 25 व 26 के तहत धर्म के अनुसार रहने का मुझे अधिकार है। उन्होंने कहा कि एक मौलिक अधिकार दूसरे को नुकसान कैसे पहुंचा सकता है। हिंदू धर्म ने कभी परंपराओं में महिलाओं के साथ अन्याय नहीं किया, बल्कि उनको देवी मानकर पूजा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो