scriptअगस्ता वेस्टलैंड केस में नाम आने पर अहमद पटेल बोले, नरेंद्र मोदी गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते हैं | Ahmed patel hit on Bjp over agustawestland case ED Chargsheet updates | Patrika News

अगस्ता वेस्टलैंड केस में नाम आने पर अहमद पटेल बोले, नरेंद्र मोदी गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते हैं

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 08:00:31 am

Submitted by:

Prashant Jha

अगस्ता केस में ED की चार्जशीट में AP और RG के नाम का जिक्र
ED के खुलासे के बाद भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला
पीएम मोदी से लेकर जेटली तक ने AP और RG के नामों को लेकर निशाना साधा

ahmed patel

अगस्ता वेस्टलैंड केस में ED की चार्जशीट में AP नाम आने पर अहमद पटेल का भाजपा पर तंज, ED अब NDA का अहम हिस्सा

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में ED की चार्जशीट में AP, FAM और RG के खुलासे के बाद पीएम मोदी के वार पर अहमद पटेल पलटवार किया है। अहमद पटेल ने कहा कि मोदी को सब जानते हैं वो गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते हैं। वो ऐसे बोलते हैं जैसे कोई गांव का प्रधान बोल रहा हो और जैसे देहात में कोई म्युनिसिपालिटी पॉलिटिक्स कर रहा हो। मामले में कानूनी प्रक्रिया चल रही है। अगर मेरे खिलाफ कोई मामला है तो कोर्ट जाकर इसकी जांच-पड़ताल कराए और दोषी पाए जाने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई करें और फांसी पर चढ़ा दें’

ED अब NDA का अहम हिस्सा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटले ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा। अहमद पटेल ने पहले ट्वीट में लिखा कि चुनावों का मौसम है, सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है! बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है! हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती; दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा!लगता है कि ED अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है ।

https://twitter.com/ahmedpatel/status/1114130528784060416?ref_src=twsrc%5Etfw

जनता भाजपा से जवाब मांग रही है- पटेल

पटेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा| आप मुद्दों से बच नहीं सकते। जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है: युवा क्यों बेरोजगार हैं ? किसान क्यों परेशान हैं ? व्यापारी क्यों बेहाल हैं ? वैसे मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है!

 

https://twitter.com/ahmedpatel/status/1114130646862127105?ref_src=twsrc%5Etfw

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी का बड़ा खुलासा

गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में दायर की गई ईडी की पूरक चार्जशीट में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि पूछताछ के दौरान कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने कहा है कि उनके हाथ से लिखी डायरी में अहमद पटेल का AP और परिवार का FAM के रूप में उल्लेख किया गया है। इसी पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर के दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात कही है उसमें एक AP है, दूसरा FAM है। चार्जशीट में कहा गया है कि AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली।’

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो