scriptLok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की पीलीभीत रैली में नहीं शामिल हुए वरुण गांधी, संतोष गंगवार सहित बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद | Varun and Maneka Gandhi did not attend Pilibhit rally of PM Modi know inside story | Patrika News
पीलीभीत

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की पीलीभीत रैली में नहीं शामिल हुए वरुण गांधी, संतोष गंगवार सहित बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में आयोजित चुनावी रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी, भूपेंद्र चौधरी, संतोष गंगवार, जितिन प्रसाद सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे, लेकिन पीलीभीत सांसद वरुण गांधी नहीं पहुंचे थे। आइए जानते हैं इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी…

पीलीभीतApr 10, 2024 / 12:32 pm

Anand Shukla

Varun and Maneka Gandhi did not attend Pilibhit rally of PM Modi know inside story

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: भाजपा नेता वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं हुए। साल 1996 से इस लोकसभा सीट पर बीजेपी ही जीतती रही है, कभी मेनका गांधी तो कभी वरुण गांधी, लेकिन यह सीट हमेशा ही इन दोनों नेताओं के पास ही रही है। भाजपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर चर्चित सांसदों के टिकट काटे हैं। इससे कई सांसद नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में जिस सीट पर चर्चा है कि टिकट कटने से सांसद और कार्यकर्ता नाराज हैं। वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी खुद कैंपेन करने पहुंच रहे हैं। यही वजह थी कि 6 अप्रैल को पीएम मोदी गाजियाबाद में रोड शो के लिए पहुंचे थे तो वहीं मंगलवार को वह पीलीभीत में रैली के लिए पहुंचे।
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए वरुण गांधी को नहीं मिला था न्योता
गाजियाबाद में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के बगल में मौजूदा सांसद वीके सिंह खड़े थे तो वहीं पीलीभीत की रैली में बरेली के सांसद संतोष गंगवार भी मंच पर थे। लेकिन पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी मौके पर नहीं थे, जिनका टिकट काटकर इस बार जितिन प्रसाद को मौका मिला है। इतना ही नहीं, उनकी मां मेनका गांधी भी मंच पर नहीं थीं, वह भी पीलीभीत से सांसद रही हैं।
भाजपा सांसद वरुण गांधी पिछले 5 सालों में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीलीभीत की रैली के लिए वरुण गांधी और मेनका गांधी को न्योता ही नहीं मिला था। यही नहीं भाजपा ने वरुण गांधी और मेनका गांधी को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो