script

खेलकूद प्रतियोगिता में आए विद्यार्थियों को कहां ठहराएं, सरकार ने जारी किया ज़रूरी निर्देश

locationपीलीभीतPublished: Jan 25, 2019 04:22:46 pm

Submitted by:

suchita mishra

अपर शिक्षा निदेशक ने प्रदेश स्तर पर जारी किया आदेश
खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताएं प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को हो रही असुरक्षा के संबंध में परिपत्र जारी

order

order

पीलीभीत। स्थानीय सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता कलीम अतहर खां ने इस मामले को उठाते हुए प्रदेश के प्रमुख सचिव शिक्षा को एक पत्र भेजकर असुरक्षा की बात उठाई थी। इस पत्र को शासन ने गंभीरता से लिया। इस पर शासन के आदेश पर अपर शिक्षा निदेशक शिविर ललिता प्रदीप ने विधिवत सभी मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक तथा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है।

यह है आदेश
जारी पत्र में कहा गया है कि बच्चों में खेलों के प्रति रूचि उत्पन्न करने की दृष्टि से प्रत्येक शैक्षिक सत्र में जनपद से प्रदेश स्तर तक खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को उनके ठहरने के आपके स्तर से आवास की व्यवस्था की जाती है। संज्ञान में आया है कि जनपदीय/मंडलीय/प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल तथा ठहरने के लिए स्थान की व्यवस्था काफी दूर की जाती है। कतिपय जनपदीय/मंडलीय/प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को ठहरने के स्थान आयोजन स्थल तक पैदल जाते देखा गया है। इससे बच्चों को असुविधा/कठिनाई होती है। तथा उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबध में शिक्षा निदेशक बेसिक के हवाले से अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने निर्देशित किया है कि भविष्य में आयोजित होने वाली जनपदीय/मंडलीय/प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छा़त्राओं के ठहरने की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल से निकटतम स्थान पर करें एवं इस स्थान से प्रतियोगिता स्थल पर बच्चों के आवागमन के लिए कम से कम एक वाहन की व्यवस्था करें।

ट्रेंडिंग वीडियो