scriptपीलीभीत के लाल ने रौशन किया नाम, राज्य स्तरीय बेंच प्रेस में जीता गोल्ड | Pilibhit khursheed won gold medal in state power lifting tournament | Patrika News

पीलीभीत के लाल ने रौशन किया नाम, राज्य स्तरीय बेंच प्रेस में जीता गोल्ड

locationपीलीभीतPublished: Nov 05, 2018 11:41:30 am

Submitted by:

suchita mishra

जिले के पूरनपुर का है रहने वाला, बचपन से ही कसरत और कुश्ती का था शौक, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Pilibhit Champion

Pilibhit Champion

पीलीभीत। जिले के लाल ने राज्य स्तरीय बेंच प्रेस (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरनपुर का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है। बीते दिनो उ0प्र0 के जनपद हरदोई में यह प्रतियोगिता हुई थी। विजेता पहलवान जब वापस आया तो जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्र ने उसे जिले का रौशन करने के लिए सम्मानित किया है।

बचपन से ही था शौक
पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज के रहने वाले खुर्शीद अहमद को बचपन से ही पहलवानी और कसरत करने का शौक था। अधिक से अधिक वज़न उठाना, बेन्च प्रेस लगाना उसका शौक था। 83 किलो वर्ग श्रेणी में 130 किलोग्राम की बेंच लगाकर खुर्शीद ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं जिले के ही मोहम्मद हनीफ ने कांस्य और अमरजीत सिंह ने सिल्वर पदक अपनी-अपनी श्रेणी में जीतकर जिले व शहर का नाम रौशन किया है।

कोच को दिया श्रेय
मेडल जीतकर आये तीनों पहलवानों ने अपनी जीत का ज्ञेय कोच सुखविंदर सिंह को दिया है। इससे पूर्व खुर्शीद ने 2017 में मथुरा में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें वो दूसरे स्थान पर रहे थे।

जिलाधिकारी ने सभी को किया सम्मानित
खुर्शीद अहमद व उसके साथियों की जीत की खबर मिलने पर जिलाधिकारी डा0 अखिलेश मिश्रा ने उन्हे बधाई देते हुए सम्मानित किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो